पहले बैन लगाया, फिर हटाया; अब जांच में सहयोग नहीं कर रही…- भारत संपर्क

0
पहले बैन लगाया, फिर हटाया; अब जांच में सहयोग नहीं कर रही…- भारत संपर्क
पहले बैन लगाया, फिर हटाया; अब जांच में सहयोग नहीं कर रही अमेरिकी कंपनी जेन स्ट्रीट

जेन स्ट्रीट

भारतीय बाजार में फ्यूचर और ऑप्शंस ट्रेड के जरिए घोटाला करने का आरोप झेल रही अमेरिकी एल्गो ट्रेडिंग से जुड़ी कंपनी जेन स्ट्रीट अब इनकम टैक्स की जांच में सहयोग नहीं कर रही है. कंपनी को पहले सेबी ने मार्केट से बैन से कर दिया था. फिर उसे कुछ दिनों में ट्रेड की अनुमति मिल गई. हालांकि, अब वह देश में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबित, भारत में कंपनी के ऊपर टैक्स मामलों की जांच की जा रही है, जिसमें वह जांच एजेंसी का सहयोग नहीं कर रही है. कंपनी से जिन जरूरी कागजातों की मांग की गई थी. वह उसे नहीं दे रही है. साथ ही कंपनी का सर्वर देश से बाहर है जो कि भारत की पहुंच से दूर है. जेन स्ट्रीट उसे भी प्रोवाइड नहीं करा रही है. वहीं, कंपनी का अकाउंट्स बुक भी अभी विदेश में ही वहीं, कानून के हिसाब से इनका रिकॉर्ड इंडिया में होना चाहिए. मगर न तो जेन स्ट्रीट जरूरी दस्तावेज प्रोवाइड करा रही है. न ही उसके कर्मचारी ही इंवेस्टीगेशन में सहयोग कर रहे हैं.

सेबी ने लगाया था बैन

आयकर विभाग भारत में जेन स्ट्रीट के कार्यालयों और इसके स्थानीय साझेदार नुवामा वेल्थ के दस्तावेजों व संचालन की जांच कर रहा है. पहले, बाजार नियामक सेबी ने जेन स्ट्रीट पर भारतीय शेयर बाजार में डेरिवेटिव्स के जरिए हेरफेर का आरोप लगाकर अस्थायी रूप से ट्रेडिंग पर रोक लगा दी थी. सेबी ने 4 जुलाई को अपने आदेश में कहा था कि कंपनी ने डेरिवेटिव्स का गलत इस्तेमाल कर बाजार को प्रभावित किया. सेबी की जांच में पता चला कि जेन स्ट्रीट ने जनवरी 2023 से मई 2025 के बीच भारत में ट्रेडिंग से 4.23 बिलियन डॉलर कमाए. जांच अभी शुरुआती चरण में है और अधिकारियों का कहना है कि सहयोग की कमी के कारण कई मुश्किलें आ रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AIIMS Gorakhpur: एम्स गोरखपुर में MBBS छात्रों का बुरा हाल, इंटरनल एग्जाम में…| जांजगीर-चांपा में दिनदहाड़े 11.79 लाख की कथित लूट निकली…- भारत संपर्क| Friendship Day 2025: मेरे लिए तू….फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट फ्रेंड यूं करें विश,…| राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बजा रायगढ़ का डंका, नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में दो अवार्ड… – भारत संपर्क न्यूज़ …| WhatsApp Call Reminder: व्हाट्सऐप पर अब कोई कॉल नहीं होगी मिस – भारत संपर्क