यहां हुई पहली सीजेरियन डिलीवरी, पैरेंट्स इतने खुश कि हॉस्पिटल पर ही रखा बच्… – भारत संपर्क

0
यहां हुई पहली सीजेरियन डिलीवरी, पैरेंट्स इतने खुश कि हॉस्पिटल पर ही रखा बच्… – भारत संपर्क

मां के साथ नवजात बच्चा
पहली बार माता-पिता बनने का अहसास बेहद खूबसूरत होता है. हर कपल इस दिन का बेसब्री से इंतजार करता है. वहीं कई लोग अपने पहले बच्चे के जन्म को यादगार बनाने के लिए कई तरह की प्लानिंग भी करते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला मध्यप्रदेश के उज्जैन में जहां माता-पिता ने अपने बच्चे का नाम अस्पताल के नाम पर रखा. शहर के फ्रीगंज क्षेत्र स्थित शासकीय माधव नगर अस्पताल में पहली बार सिजेरियन डिलीवरी होने की डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ को खुशी थी लेकिन इस खुशी को प्रसूता के परिजनों ने और भी दुगना कर दिया. प्रसूता के परिजन सफल डिलीवरी होने पर इतने खुश थे कि उन्होंने माधव नगर अस्पताल में जन्में बच्चे का नाम ही माधव रख दिया. इसके साथ ही बच्चे के जन्म पर पूरे अस्पताल में मिठाइयां भी बाटीं.
माधव नगर अस्पताल प्रभारी डॉ विक्रम रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया किअस्पताल में नए सिविल सर्जन डॉ अजय दिवाकर के मार्गदर्शन में डिलीवरी होना शुरू हो चुकी है. अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीप्ति सिंह खेनवार और अन्य टीम ने मिलकर रुक्मणी सोलंकी की प्रथम सिजेरियन डिलेवरी करवाई गई. वैसे तो यह डिलेवरी नार्मल की जाने वाली थी लेकिन बच्चे का वेट ज्यादा होने की वजह से डॉक्टरों ने कोई रिस्क नहीं लिया और सीजर से डिलीवरी कराई. प्रसूता रुक्मणी और नवजात बच्चा दोनों ही परूकी तरह से हैं.
बच्चे के जन्म पर अस्पताल में खुशी
अस्पताल के नाम पर बच्चे का नाम
अस्पताल में पहली सिजेरियन डिलेवरी होने से डॉक्टर और स्टाफ वैसे ही खुश था लेकिन उनकी खुशियां प्रसूता के परिवार ने उस समय बढ़ा दी जब उन्होंने बच्चों के जन्म पर न सिर्फ मिठाइयां बांटी बल्कि नवजात बच्चे का नाम भी माधव नगर अस्पताल के नाम पर यानी कि माधव रख दिया.अब तक पुराने शहर स्थित जिला चिकित्सालय में ही गर्भस्थ महिलाओं को डिलीवरी करवाना पड़ती थी लेकिन अब माधव नगर अस्पताल में भी यह सुविधा शुरू हो चुकी है यही कारण है कि अब फ्रीगंज क्षेत्र के लोगों को भी डिलीवरी करवाने के लिए पुराने शहर नहीं जाना होगा अब माधव नगर अस्पताल मे ही सरकारी योजना का लाभ लेते हुए आसानी से डिलेवरी करवाई जा सकेगी.
ये भी पढ़ें

फूलों से सजाया गया अस्पताल
अस्पताल में सिजेरियन से पहले डिलेवरी की जाने वाली थी इसीलिए इस अस्पताल को बैलून लगाकर आकर्षक रूप से सजाया गया था. अस्पताल के साथ ही ऑपरेशन थिएटर में भी आकर्षक सजावट की गई थी. वहीं नवजात बच्चे के स्वागत में जहां फूलों की पंखुड़ियां बिछाकर उसका स्वागत किया गया. सफल ऑपरेशन से जितने खुश प्रसूता के परिजन खुश थे उतने ही डॉक्टर भी. परिजनों के साथ ही अस्पताल का स्टाफ भी बच्चे को दुलार करते नजर आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की बिलासपुर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 14 को,…- भारत संपर्क| Ghar Ki Kheti: महंगे ड्रैगन फ्रूट गमले में उगाएं, ये रही स्टेप बाय स्टेप जानकारी| शावक को लेकर हाथियों ने बदला लोकेशन, रास्ते में कई किसानों…- भारत संपर्क| रतनपुर पुलिस ने ओडिशा से फरार पशु तस्कर को किया गिरफ्तार,…- भारत संपर्क| किस बंदूक से ट्रंप के खास चार्ली किर्क को मारा गया? सामने आई डिटेल – भारत संपर्क