पहले जवानी में क्रॉस किया अमेरिका का बॉर्डर, फिर 57 की उम्र में अवैध तरीके से घुसा,… – भारत संपर्क

0
पहले जवानी में क्रॉस किया अमेरिका का बॉर्डर, फिर 57 की उम्र में अवैध तरीके से घुसा,… – भारत संपर्क
पहले जवानी में क्रॉस किया अमेरिका का बॉर्डर, फिर 57 की उम्र में अवैध तरीके से घुसा, इस भारतीय के साथ अब हो गई अनहोनी

अमेरिका में अवैध तरीके से घुसने वाले भारतीय की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

अमेरिका में अवैध तरीक से बॉर्डर क्रॉस कर घुसे एक भारतीय की मौत हो गई है. वह पिछले कई महीनों से भारत वापस आने का इंतजार कर रहा था. फेडरल अथॉरिटी ने बताया है कि अमेरिका से निर्वासन का इंतजार कर रहे एक भारतीय नागरिक की अटलांटा के अस्पताल में मौत हो गई. अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) ने कहा कि न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास को 57 वर्षीय जसपाल सिंह की मौत के बारे में सूचित कर दिया गया है. साथ ही उनके परिजनों को भी इसके बारे में सूचित कर दिया गया है.

सिंह की 15 अप्रैल को मौत हुई है. आईसीई का कहना है कि मौत किस वजह से हुई है इसको लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा. जसपाल सिंह पहली बार 25 अक्टूबर 1992 को कानूनी रूप से अमेरिका गए थे. 21 जनवरी 1998 को एक इमीग्रेशन जज ने सिंह को अमेरिका से निकालने का आदेश दिया था, जिसके बाद वह स्वेच्छा से भारत लौट आया था.

फिर वह 29 जून 2023 दोबारा यूएस-मेक्सिको सीमा पर अमेरिका में अवैध रूप से घुसने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान अमेरिकी के सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा के गश्ती अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जसपाल सिंह को हिरासत में लिए जाने के बाद बॉर्डर पेट्रोल की टीम ने उसको अटलांटा की प्रवर्तन और निष्कासन संचालन (ईआरओ) की टीम को सौंप दिया था.

मौत के संबंध में ईआरओ दो दिन में देता है जानकारी

उसे अटलांटा के एक फेडरल प्रोसेसिंग सेंटर में हिरासत में लिया गया, जहां उसकी इमीग्रेशन प्रोसीडिंग जारी रही. अमेरिका में अगर किसी विदेशी नागरिक की हिरासत में मौत हो जाती है तो ईआरओ संसद, गैर-सरकारी संगठनों और मीडिया को इसकी जानकारी देता है. उसके लिए अनिवार्य किया गया है कि मौत के संबंध में जानकारी दो दिन के भीतर उपलब्ध कराई जाए. साथ ही साथ अपनी वेबसाइट पर जानकारी सार्वजनिक की जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: स्कूल मैम और छात्रों ने ‘ठुमक-ठुमक’ पर किया ऐसा डांस, Video देख आपका भी दिन बन…| चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की बिलासपुर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 14 को,…- भारत संपर्क| साधु संतों ने उठाई “ऑपरेशन कालनेमि” को छत्तीसगढ़ में लागू…- भारत संपर्क| Ghar Ki Kheti: महंगे ड्रैगन फ्रूट गमले में उगाएं, ये रही स्टेप बाय स्टेप जानकारी| विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र…- भारत संपर्क