पहले डाॅक्टर फिर IPS, अब एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, जानें कौन हैं विपिन टांडा, कहां से…

0
पहले डाॅक्टर फिर IPS, अब एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, जानें कौन हैं विपिन टांडा, कहां से…
पहले डाॅक्टर फिर IPS, अब एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, जानें कौन हैं विपिन टांडा, कहां से की पढ़ाई

आईपीएस विपिन टांडा.Image Credit source: X

विपिन टांडा मौजूदा समय में मेरठ के एसएसपी हैं. उनकी गिनती यूपी के तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में होती है. वह लॉ एंड ऑर्डर के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अब तक 50 के करीब अपराधियों को एनकाउंटर में ढ़ेर किया है. उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी कहा जाता है. चिकित्साधिकारी की नौकरी छोड़कर विपिन आईपीएस बने हैं. आइए जानते हैं कि वह किस बैच के अधिकारी हैं और उन्होंने कहां से पढ़ाई की है.

आईपीएस विपिन टांडा मुंबई के पूर्व कमिश्नर एवं बागपत के पूर्व सांसद सतपाल सिंह के दामाद हैं. वह गोरखपुर सहित प्रदेश के 6 अन्य जिलों में पुलिस कप्तान रह चुके हैं. आईपीएस बनने से पहले वह सरकारी डाॅक्टर थे. नौकरी करते हुए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और IPS बने.

कहां से की पढ़ाई?

आईपीएस विपिन टांडा राजस्थान के जोधपुर जिले के रहने वाले हैं. उनके पिता मच्छी राम पेशे से वकील हैं. उनकी शुरूआती पढ़ाई सरकारी स्कूल से पूरी हुई है. 10वीं में उन्हें 56 फीसदी और 12वीं में 62 फीसदी नंबर मिले थे. 2002 में पहले ही प्रयास में उन्होंने एमबीबीए प्रवेश परीक्षा पास की और पढ़ाई पूरी होने के बाद वह राजस्थान के एक सरकारी अस्तपात में चिकित्साधिकारी बन गए.

नौकरी करते हुए की तैयारी

नौकरी करते हुए उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और 2011 में यूपीएससी सीएसई परीक्षा पास की और आईपीएस के पद पर उनका चयन हुआ. वह 2012 यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं.

PM मोदी भी कर चुके हैं तारीफ

विपिन टांडा की नियुक्ति जिस भी जिले में होती है. वह साइकिल और बाइक से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गश्त पर निकल जाते हैं. साइकिल पर गश्त करते हुए उनकी फोटो को ट्वीट कर पीएम मोदी उनकी तारीख कर चुके हैं. अपराध पर लगाम लगाना और महिलाओं, बच्चों की सुरक्षा उनकी प्राथमिता में होता है. अपराधियों पर तुरंत कार्रवाई के लिए भी वह जाने जाते हैं.

ये भी पढ़े – कौन हैं IAS कृष्णा करुणेश, किस बैच के अधिकारी, क्यों चर्चा में?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सौर ऊर्जा से नियद नेल्लानार योजना के ग्राम हो रहे ऊर्जीकृत – भारत संपर्क न्यूज़ …| WhatsApp चैट में फॉन्ट साइज ऐसे करें चेंज, बदल जाएगा पूरा लुक – भारत संपर्क| संभल में होगा कल्कि अवतार… सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा, क्या है शास्त्रों … – भारत संपर्क| तंगी में ग्रुप लोन लिया, पैर टूटा तो चुका नहीं पाया; एजेंट ने इतना परेशान…| 3 साल बाद टेस्ट टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, चोट के चलते लंबे समय से था… – भारत संपर्क