बिना लू के गुजरा मई का पहला पखवाड़ा, अब तक नहीं पहुंच पाया…- भारत संपर्क

0

बिना लू के गुजरा मई का पहला पखवाड़ा, अब तक नहीं पहुंच पाया 45 डिग्री तापमान

कोरबा। मई का पहला पखवाड़ा बिना लू के गुजर गया है। जिले में अब तक दिन का तापमान 45 डिग्री के करीब ही नहीं पहुंच पाया है। लू चलने के हालात तभी बनते हैं, जब तापमान 45 डिग्री से ऊपर या सामान्य से करीब पांच डिग्री ज्यादा हो। मई के पहले सप्ताह में थोड़ी गर्मी पड़ी। उसके बाद लगातार बादल और बारिश की वजह से मौसम ठंडा बना हुआ था। लेकिन पिछले दो दिन से गर्मी से कहर ढाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री के ऊपर जा पहुंचा। इससे लोग तेज गर्मी से परेशान रहे,वहीं मौसम विभाग ने आने दो दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी होने की अशंका जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने नागरिकों को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक जरूरी नहीं होने पर दोपहर ना निकलने की सलाह दी है।मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान तापमान में परिवर्तन होने की संभावना बनी हुई है। तापमान में दो से तीन डिग्री तक बढ़ेगा। अप्रैल में गर्मी महसूस होनी शुरू होती है और मई में भीषण गर्मी झुलसाने लगती है। इस साल अप्रैल और मई दोनों ही महीने अपेक्षाकृत कम गर्म रहे हैं। शहर में इस साल तापमान 45 डिग्री तक नहीं पहुंचा है। ग्रामीण क्षेत्र में देर शाम के बाद गर्मी से राहत मिल रही है। बादलों की वजह से वहां भी तापमान 37 से 40 डिग्री के बीच ही रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पांच दिन में मौसम में खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, लेकिन 22 से 25 मई तक बिलासपुर संभाग क्षेत्र में हल्की बारिश और अंधड़ चल सकती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापना को लेकर हुई सकारात्मक चर्चा — भारत संपर्क