पहले दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर रेप; निकाह के बहाने बुलाकर हत्या का…


सांकेतिक तस्वीर
बिहार के सुपौल से एक हैरान करने वाला प्रकाश मेंआया है. यहां एक युवक ने एक युवती से पहले दोस्ती की. फिर उसे शादी का झांसा देकर रेप किया. वहीं जब लड़की शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो आरोपी युवक ने अपने परिजनों से मिलकर हत्या की साजिश रच दी. यही नहीं, आरोपी निकाह के बहाने लड़की को अपने घर ले गया, लेकिन तभी लड़की को अंदेशा हो गया और वह भाग निकली. पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. अब पुलिस ने आरोपी समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामला सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में एक गांव का है. पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि पिछले साल आरोपी चांद उसके संपर्क में आया था. दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. इस दौरान चांद ने उसे शादी का झांसा दिया और अलग अलग स्थानों पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. वह जब भी इसका विरोध करती, आरोपी कहता कि जल्द ही वह शादी कर लेगा. इस बीच पीड़िता ने आरोपी पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. इससे तंग आकर आरोपी ने भी उसे रास्ते से हटाने की योजना बना ली.
निकाह के बहाने रची हत्या की साजिश
पीड़िता ने बताया कि बीते सोमवार को उसके पिता मेहनत मजदूरी करने के लिए दिल्ली चले गए थे. उसी रात आरोपी करीब 10 बजे उसके घर पहुंचा और निकाह के बहाने उसे लेकर अपने घर आया. वहां पहुंचने पर उसने देखा कि ना कोई मौलवी है और ना ही निकाह के लिए कोई अन्य इंतजाम. बल्कि लोग उसकी हत्या की साजिश पर कानाफूंसी करते नजर आए. इससे पीड़िता को शक हो गया. इतने में आरोपियों ने उसे जबरन कार में बैठाने का प्रयास किया तो पीड़िता का शक पुख्ता हो गया और गाड़ी में से कूद कर भाग निकली.
8 आरोपियों पर दर्ज कराया केस
घर पहुंच कर पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी और फिर परिजनों के साथ ही थाने पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दी है. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने मुकदमा दर्ज कराए जाने पर उसे जमीन में जिंदा दफन करने की धमकी दी है. पुलिस के मुताबिक इस घटना के संबंध में तीन महिलाओं समेत 8 आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. जल्द ही उन्हें अरेस्ट कर जेल भेजा जाएगा.