पहले दिया प्रमोशन, फिर नौकरी से निकाला, Elon Musk ने इस…- भारत संपर्क

0
पहले दिया प्रमोशन, फिर नौकरी से निकाला, Elon Musk ने इस…- भारत संपर्क
पहले दिया प्रमोशन, फिर नौकरी से निकाला, Elon Musk ने इस भारतीय के साथ ये क्यों कर डाला?

टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क

सोचिए कैसा हो, आप किसी कंपनी के लिए 7 साल काम करें. इसका बढ़िया रिजल्ट भी आपको मिले और कंपनी आपको प्रमोशन दे दे, लेकिन इसके ठीक एक महीने बाद ही आपको नौकरी से निकाल दिया जाए. एक भारतीय महिला इंजीनियर के साथ एलन मस्क की टेस्ला में ऐसा ही कुछ हुआ है. उसकी पूरी कहानी उसके भाई ने लिंक्डइन पर शेयर की है.

जतिन सैनी नाम के एक प्रोफाइल से लिंक्डइन पर टेस्ला की एम्प्लॉई की कहानी शेयर की गई है. इस कहानी में जतिन सैनी ने बताया है कि कैसे उसकी बहन को टेस्ला की ओर से एक ई-मेल आया, जिसने उसकी पूरी जिंदगी को 360 डिग्री टर्न कर दिया.

एलन मस्क ने ऐसा क्यों किया?

टेस्ला ने पिछले महीने लोगों को बड़ी संख्या में नौकरी से निकालना शुरू किया है. उसके इस छंटनी कार्यक्रम का असर करीब 21,473 एम्प्लॉइज पर होना है. जतिन सैनी की पोस्ट के मुताबिक टेस्ला ने 15 अप्रैल को 16,000 एम्प्लॉइज को एक झटके में बाहर कर दिया. इसके 2 दिन बाद 500 और लोगों को बाहर कर दिया. कंपनी ने उसकी बहन को नहीं, बल्कि उसकी टीम के 75 प्रतिशत लोगों को भी नौकरी से निकाल दिया है.

ये भी पढ़ें

जतिन सैनी की पोस्ट में कहा गया है कि उसकी बहन को जो ई-मेल आया. उसमें भी यही लिखा गया था, ‘दुर्भाग्य से कंपनी की रीस्ट्रक्चरिंग में आपकी पोजिशन (नौकरी) को एलिमिनेट (खत्म) कर दिया गया है.

आखिर क्या हुआ जतिन की बहन के साथ?

जतिन सैनी ने अपनी पोस्ट में बहन के साथ हुई घटनाओं का पूरा ब्योरा दिया है. इसमें लिखा है कि उसकी बहन को पिछले महीने ही प्रमोशन मिला था. वह तो न्यू जर्सी से वाशिंगटन शिफ्ट होने की भी प्लानिंग कर रही थी. लेकिन 3 मई को जब वह अपने दफ्तर पहुंची, वहां उसका आईडी कार्ड काम ही नहीं कर रहा था. बाद में उसे पता चला कि उसकी जॉब जा चुकी है. जिस कंपनी में उसने 7 साल का वक्त दिया, बस एक ई-मेल ने उसे वहां आउट साइडर बना दिया.

यहां क्लिक करें और देखें जतिन सैनी ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जल जगार महा उत्सव में जल सभा – भारत संपर्क न्यूज़ …| Raigarh Newsः 9 को नटवर स्कूल मैदान में भव्य खड्ग धारिणी गरबा महोत्सव 2024 का आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| *Breaking jashpur:- नहर की जमीन पर पेट्रोल पंप और घर निर्माण! जांच में 10…- भारत संपर्क| ‘फुटपाथ पर सोने वालों पर गाड़ी चढ़ा देते हैं…’सलमान से मिले कथावाचक… – भारत संपर्क| DRDO Recruitment 2024: डीआरडीओ में निकली रिसर्च एसोसिएट और JRF की भर्ती, जानें…