सराफ एसोसिएशन की प्रथम बैठक 24 अगस्त को- भारत संपर्क

0
सराफ एसोसिएशन की प्रथम बैठक 24 अगस्त को- भारत संपर्क




सराफ एसोसिएशन की प्रथम बैठक 24 अगस्त को – S Bharat News























बिलासपुर।छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की प्रथम कार्यकारिणी बैठक 24 अगस्त को बिलासपुर सराफा एसोसिएशन के सौजन्य से आयोजित की गई है। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के एसोसिएशन सदस्यों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व नवगठित कार्यकारिणी के समस्त सम्मानीय सदस्यो को सादर आमंत्रित किया गया है। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी ने बताया कि बिलासपुर सर्राफा एसोसिएशन की मेजवानी में राम दरबार 4 फ्लोर श्याम सदन सदर बाजार में छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की प्रथम बैठक 24 अगस्त की दोपहर
12 बजे से आयोजित की जा रही है।आयोजित बैठक में जिन विषयों पर मुख्य रूप से चर्चा व निर्णय किया उसमें वरिष्ठ जनों का सम्मान, नव गठित कार्यकारिणी का परिचय, कार्यकारिणी के सदस्यों को दिये गये प्रभार की जानकारी देना, आगामी तीन वर्षा में किए जाने वाले कार्य योजना की जानकारी के साथ ही छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के नये भवन निर्माण संबंधी चर्चा भवन निर्माण के लिये 5 सदस्यी समिति का गठन करना है इसके साथ ही सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी से सराफा के विकास के लिए किए जाने वाले कार्यों को लेकर उनके विचार व सुझाव पर विस्तार से चर्चा इस बैठक में की जानी है अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारी को इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है इन विषयों के साथ ही अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से रखे जा सकेंगे। बैठक समाप्ति पश्चात आतिथ्य सत्कार की व्यवस्था भी रखी गई है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क| सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| पंधी में लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 144 मरीजों ने…- भारत संपर्क| बड़ी ही श्रद्धा से मनाया जाएगा प्रकाश पुरब — भारत संपर्क