पहले तो प्रेमिका को छल से किया गर्भवती और फिर शादी के नाम पर…- भारत संपर्क

0
पहले तो प्रेमिका को छल से किया गर्भवती और फिर शादी के नाम पर…- भारत संपर्क






इस तरह के मामले लगातार सामने आते हैं जब प्रेमी छल से अपनी प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध बनाकर अपनी हवस की पूर्ति करता है लेकिन बात जब जिम्मेदारी यानी शादी की आती है तो किनारा कर लेता है। ऐसे मामलों में कई बार तो प्रेमिका अपने प्रेमी को आजाद कर देती है लेकिन कुछ मामलों में इन्हें सबक भी सिखाया जाता है। ऐसा ही सबक एक बार फिर एक युवती ने अपने प्रेमी को सिखाया है।

सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती की जान पहचान सरकंडा के ही बंगाली पारा गली नंबर 3 निवासी 21 वर्षीय यश यादव उर्फ बिट्टू से थी। दोनों कथित तौर पर एक दूसरे से प्रेम करते थे । कहते हैं बिट्टू ने युवती को भरोसा दिलाया था कि वह जल्द ही उसके साथ विवाह कर लेगा। इसी बहाने युवती को भरोसे में लेकर प्रेमी उसके साथ निरंतर शारीरिक संबंध बनाता रहा। यहां तक कि उसने सावधानी भी नहीं बरती और इसी वजह से युवती गर्भवती हो गई , जिसके बाद युवक ने अपनी प्रेमिका को गर्भपात की दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया लेकिन इसके बाद भी वह शादी की बात आने पर बहाने बाजी करता रहा।

यहां तक कि जब युवती ने विवाह करने के लिए जोर डाला तो प्रेमी ने प्रेमिका की पिटाई तक कर दी और उसे जान से मारने की भी धमकी दी। हार कर प्रेमिका ने इसकी शिकार सरकंडा थाने में की। पुलिस में मामले को गंभीरता से लिया और फिर आरोपी यश यादव को बलात्कार और अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया।

अगर बिट्टू को अपनी इस प्रेमिका के साथ विवाह नहीं ही करना था तो फिर शारीरिक संबंध भी नहीं बनाने थे, क्योंकि शारीरिक संबंध महज मौज मस्ती की विषय वस्तु नहीं है, यह जिम्मेदारी भी देती है और अगर जिम्मेदारी निभाने की ताकत नहीं है तो फिर स्वयं पर संयम रखने की आवश्यकता है । यह संयम नहीं रख पाने की वजह से ही यश को आज अपयश का सामना करना पड़ा और अब जेल की भी हवा खानी होगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भिलाई की डॉ. राखी रॉय ने अपने शिष्यों के साथ दी भरतनाट्यम की शानदार प्रस्तुति – भारत संपर्क न्यूज़ …| सांसद श्रीमती महंत ने ली जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की…- भारत संपर्क| दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास से लिया यू-टर्न, मगर कोच ने टीम में जगह देने से क… – भारत संपर्क| UP School Merger: 50 से कम छात्र संख्या और एक किमी की दूरी वाले प्राथमिक स्कूलों…| पहले तो प्रेमिका को छल से किया गर्भवती और फिर शादी के नाम पर…- भारत संपर्क