पहले विराट कोहली ने दिल तोड़ा, अब उनके फैंस की उम्मीदों को फिर लगेगा झटका? – भारत संपर्क

0
पहले विराट कोहली ने दिल तोड़ा, अब उनके फैंस की उम्मीदों को फिर लगेगा झटका? – भारत संपर्क

विराट कोहली फैंस का फिर दिल टूटेगा?Image Credit source: PTI
आईपीएल 2025 सीजन दोबारा शुरू हो रहा है और पहला ही मैच बहुत खास होने जा रहा है. प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच चुकी रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होने जा रहा है. केकेआर टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. मगर ये मैच विराट कोहली की वजह से ज्यादा खास बन गया है, जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर अपने फैंस का दिल तोड़ दिया. मगर सिर्फ कोहली ही नहीं, बल्कि उनके फैंस को फिर एक बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है.
कोहली को विदाई देने की तैयारी
भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण बीसीसीआई ने 9 नवंबर को आईपीएल 2025 सीजन को बीच में ही रोक दिया था. इसके 3 दिन बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सबके होश उड़ा दिए थे. किसी को भी इस पर यकीन नहीं हो रहा था. कोहली के फैंस के लिए तो ये किसी बुरे सपने से कम नहीं था क्योंकि वो न सिर्फ उन्हें कुछ और वक्त खेलते हुए देखना चाहते थे, बल्कि मैदान से ही उनकी विदाई देखना चाहते थे.

Virat Kohli’s Test jersey outside the Chinnaswamy. ❤️pic.twitter.com/qcnLbhW4dy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 17, 2025

कोहली को ऐसी विदाई तो नहीं मिली लेकिन उनके फैंस ने जरूर अपने अंदाज में उन्हें विदाई देने का फैसला किया. आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने पर पहला ही मैच बेंगुलरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तय हुआ और इसे देखते हुए RCB और कोहली के फैंस ने इसे खास बनाने का फैसला किया. एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मुहिम शुरू हुई कि फैंस स्टेडियम में कोहली की 18 नंबर वाली टेस्ट जर्सी पहनकर या सफेद कपड़ों में पहुंचे, ताकि वो मैदान से कोहली को टेस्ट से विदाई का एहसास दिला सकें.

This is what Virat Kohli has earned 🫶🏻❤️ pic.twitter.com/BPJPoar1MZ
— Pari (@BluntIndianGal) May 17, 2025

फैंस की उम्मीदों पर फिरेगा पानी?
मगर ऐसा लग रहा है कि कोहली फैंस का दिल दोबारा टूट जाएगा. असल में इस मुकाबले के लिए हजारों फैंस टेस्ट जर्सी में तो पहुंच रहे हैं लेकिन बेंगलुरु की बारिश के कारण विराट को विदाई देने की उनकी ये कोशिश खराब हो सकती है. असल में इस मुकाबले में जमकर बारिश होने का अनुमान है, जिसके चलते मुकाबला हो पाने की उम्मीद बेहद कम नजर आ रही है. अब अगर बारिश के कारण मैच धुलता है तो कोहली फैंस को निराश होकर लौटना पड़ेगा. हालांकि बेंगलुरु को इसके बाद घर पर एक और मैच खेलना है. ऐसे में वहां उनके फैंस इसे कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TV की पहली ‘गोपी बहू’ जी रही हैं ऐसी जिंदगी, 39 की उम्र में भी बरकरार है चेहरे… – भारत संपर्क| Viral Video: खेत में खड़े होकर दीदी ने बनाई रील, कर दी ऐसी हरकत लोग करने लगे ट्रोल| झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…| ChatGPT परोस रहा खतरनाक लिंक्स, एक क्लिक में आप गंवा सकते हैं अपना सबकुछ – भारत संपर्क