फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज की थीम पर निकाली गई साइकिल रैली,…- भारत संपर्क

0



फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज की थीम पर निकाली गई साइकिल रैली, जिला बल, नगर सेना व एनसीसी कैडेट के अधिकारी कर्मचारी हुए सम्मिलित

कोरबा। जिला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन ग्राउंड कोरबा से स्वास्थ्य जागरूकता हेतु साइकिल रैली निकाली गई।फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज की थीम पर साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली में जिला बल, नगर सेना व एनसीसी कैडेट के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए। केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित अभियान में खेलो इंडिया योजना के फिट इंडिया पहल के तहत और फिटनेस को हमारी दिनचर्या में शामिल करने के उद्देश से केंद्रीय युवा मामले व खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अभियान के तहत् फिट इंडिया मिशन के तहत फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज की थीम पर अपनी फिटनेस को बेहतर करने और एक्सरसाइज /साइकिलिंग को दिनचर्या में शामिल करने स्वास्थ्य जागरूकता हेतु साइकिल रैली निकाली गई। पुलिस बल नगरसेना और एनसीसी के अधिकारी कर्मचारी द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। अपील की गई कि पुलिस विभाग द्वारा अधिकारी कर्मचारी के साथ साथ सभी लोग अपनी बेहतर स्वास्थ बनाये रखने हेतु प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट अपने शारीरिक व्यायाम के लिए समय निकाले। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर द्वारा सभी को संबोधित करते हुए फोर्स के जवानों, से अपील किया कि अपने पसंद से साइकिलिंग, रनिंग, वॉकिंग या अन्य गतिविधियों को अपने दिनचर्या में शामिल कर ओवरइटिंग से बचे ताकि पाचन संबंधी समस्या से दूर अधिकतर स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पेट की समस्याओं से शुरू होती है। इन सभी बीमारी से बचाव के लिए नियमित व्यायाम करें और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखें। फिटनेस रैली निर्धारित रूट प्लान पुलिस लाइन ग्राउंड से शुरू होकर – कोसाबादी चौक – सुभाष चौक – महाराणा प्रताप चौक – गुरु घासीदास चौक – टीपी नगर चौक -सीएसईबी चौक – जैन चौक – वी आई पी रोड -आईटीआई कोसाबाड़ी चौक- से होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समापन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, रक्षित निरीक्षक अनथराम पैकरा, निरीक्षक रूपक शर्मा, अभिनव कांत, ललित चंद्रा, दुर्गेश वर्मा व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे उक्त मिशन के दौरान लगभग 120 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित हुए ।

Loading






Previous articleबालको का सामुदायिक विकास कार्य सराहनीय : लखन लाल देवांगन
Next articleश्री राम मंदिर के निकट 108 कन्याओं को कन्या भोज कराया

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क| बैंक में कैशियर था CID सीरियल का ये एक्टर, एक त्योहार ने बदल दी जिंदगी, आजकल… – भारत संपर्क