फिटनेस का डोज- आधा घंटा रोज, थीम पर स्वास्थ्य जागरूकता के…- भारत संपर्क

0
फिटनेस का डोज- आधा घंटा रोज, थीम पर स्वास्थ्य जागरूकता के…- भारत संपर्क

फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत “The Sunday on Cycle” अभियान और “फिटनेस का डोज़, आधा घंटा रोज़” थीम पर आज बिलासपुर जिला पुलिस द्वारा एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।

रैली का शुभारंभ पुलिस ग्राउंड, बिलासपुर से हुआ और यह अग्रसेन चौक, सीएमडी चौक, पुराना बस स्टैंड, तेलीपारा रोड, कोतवाली, गोलबाजार, सिम्स चौक, देवकीनंदन चौक, नेहरू चौक, अंबेडकर चौक होते हुए पुनः पुलिस ग्राउंड में संपन्न हुई।

इस अभियान में जिला पुलिस बल, CAF (2nd वाहिनी, सकरी) तथा नगर सेना के लगभग 200 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों एवं नागरिकों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रैली में भागीदारी दर्ज की, जिसके बदले उन्हें डिजिटल प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों, नागरिक संगठनों और आमजन को संबोधित करते हुए कहा, “व्यस्त जीवनशैली में भी हमें अपनी फिटनेस के लिए समय निकालना चाहिए। साइक्लिंग, वॉकिंग, रनिंग जैसी शारीरिक गतिविधियों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं ताकि हम ओवरइटिंग से बच सकें और पाचन से जुड़ी समस्याओं से खुद को दूर रख सकें।”

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रामगोपाल करियारे, उप पुलिस अधीक्षक श्री रोशन आहूजा, सहायक सेनानी श्री हरिलाल ध्रुव और रक्षित निरीक्षक श्री भूपेन्द्र कुमार गुप्ता सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह साइकिल रैली न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का एक सराहनीय प्रयास रही, बल्कि फिटनेस को लेकर समाज में सकारात्मक संदेश भी लेकर आई।


Post Views: 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| मन्नारा आउट, निया शर्मा इन! ‘Laughter Chefs 2’ से बाहर हो गईं प्रियंका चोपड़ा की… – भारत संपर्क| IPL 2025 Points Table: पंजाब और लखनऊ की जीत का क्या हुआ असर? देखिए पॉइंट्स … – भारत संपर्क| गर्मियों में भी फट रहे हैं होंठ…स्किन है ड्राई तो हो सकती हैं ये 5 वजह| एनटीपीसी सीपत की सौगात, कौड़िया और रलिया में 80 लाख के विकास…- भारत संपर्क