गाज की चपेट में आकर पांच मवेशी की मौत, पुलिस व राजस्व अमले…- भारत संपर्क

0

गाज की चपेट में आकर पांच मवेशी की मौत, पुलिस व राजस्व अमले को दी गई सूचना

कोरबा। जिले की सरहदी गांव पसान के भर्रापारा में उस समय हडक़ंप मच गया, जब तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली आ गिरी। जिसकी चपेट में आकर पांच मवेशियों की मौत हो गई। घटना में पशु पालकों को भारी नुकसान हुआ है। जिसकी सूचना पीडि़त किसानों ने पुलिस वे राजस्व विभाग को दे दी है। बताया जा रहा है कि पोंड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत पसान के भर्रापारा मोहल्ले में रहने वाले ग्रामीण खेती किसानी का काम करते हैं। इसके लिए मवेशियों का पालन भी करते हैं। प्रतिदिन की तरह रविवार की सुबह पशु पालकों ने अपने मवेशियों को चरने के लिए जंगल में छोड़ दिया था। मवेशी दोपहर के समय गांव की ओर आ रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम ने करवट ली और गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। जिससे बचने मवेशी गांव में बाहर पेड़ के नीचे चले गए। इसी बीच आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से पांच मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। यह खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे। घटना में किसानों को भारी नुकसान हुआ है। बहरहाल मामले में पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मार्श ब्रदर्स के बाद पंड्या ब्रदर्स ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, दो दिन … – भारत संपर्क| शराब पीकर गाली गलौज कर रहे पड़ोसी को मना करने पर उसके भाई ने…- भारत संपर्क| DRDO Scientist Recruitment 2025: डीआरडीओ में साइंटिस्ट बनने का शानदार मौका, GATE…| गर्मियों में हाथों पर हो गई है टैनिंग, इन घरेलू मास्क से निखारे रंगत| ट्रंप ने फिर बदल दिया रंग, अमेरिका को क्यों खटक रहा भारत में बना आईफोन – भारत संपर्क