गाज की चपेट में आकर पांच मवेशी की मौत, पुलिस व राजस्व अमले…- भारत संपर्क
गाज की चपेट में आकर पांच मवेशी की मौत, पुलिस व राजस्व अमले को दी गई सूचना
कोरबा। जिले की सरहदी गांव पसान के भर्रापारा में उस समय हडक़ंप मच गया, जब तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली आ गिरी। जिसकी चपेट में आकर पांच मवेशियों की मौत हो गई। घटना में पशु पालकों को भारी नुकसान हुआ है। जिसकी सूचना पीडि़त किसानों ने पुलिस वे राजस्व विभाग को दे दी है। बताया जा रहा है कि पोंड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत पसान के भर्रापारा मोहल्ले में रहने वाले ग्रामीण खेती किसानी का काम करते हैं। इसके लिए मवेशियों का पालन भी करते हैं। प्रतिदिन की तरह रविवार की सुबह पशु पालकों ने अपने मवेशियों को चरने के लिए जंगल में छोड़ दिया था। मवेशी दोपहर के समय गांव की ओर आ रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम ने करवट ली और गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। जिससे बचने मवेशी गांव में बाहर पेड़ के नीचे चले गए। इसी बीच आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से पांच मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। यह खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे। घटना में किसानों को भारी नुकसान हुआ है। बहरहाल मामले में पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।