डिपू पारा में मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले पांच बदमाशों को…- भारत संपर्क

पुराने विवाद के चलते बीते सोमवार को तारबाहर क्षेत्र के आदतन बदमाश गुलशन हडलेशकर ने अपने साथियों के साथ नानू धनकर के घर पहुंच कर खूब हंगामा मचाया था। इन लोगों ने लाठी, डंडे और तलवार से दरवाजे खिड़की पर हमले किए ।खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए । घर के बाहर खड़े ऑटो रिक्शा और वाहनों को नुकसान पहुंचाया और जान से मारने की धमकी दी।

इस मामले में कार्यवाही करते हुए तारबाहर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है , जिनके पास से तलवार, चाकू, रॉड आदि बरामद किया गया है । इस मामले में पुलिस ने कंस्ट्रक्शन कॉलोनी निवासी गुलशन हडलेशकर, अभय चौहान, गोविंद नगर निवासी मोहम्मद इमरान , सिरगिट्टी निवासी अमरजीत यादव और टिकरापारा निवासी अंकुश यादव को गिरफ्तार किया है। दो पक्षों की मारपीट के अलावा इन लोगों ने डिपू पारा में जमकर तोड़फोड़ किया था। इधर आरोपियों के समर्थन में रेलवे क्षेत्र के एक कथित नेता अपने समर्थकों के साथ हंगामा मचाने पहुंच गया, जिसने खुलकर मारपीट के लिए आरोपियों का समर्थन किया और पुलिस पर ही आरोप लगने लगा, जिस वजह से थाने में हंगामें की स्थिति नजर आई। बावजूद इसके पुलिस ने सभी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत कार्रवाई की है।

Post Views: 2