79वें स्वतंत्रता दिवस पर सोलापुरी माता चौक में ध्वजारोहण,…- भारत संपर्क

0
79वें स्वतंत्रता दिवस पर सोलापुरी माता चौक में ध्वजारोहण,…- भारत संपर्क






बिलासपुर। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के रेलवे क्षेत्र स्थित सोलापुरी माता चौक, बाराहखोली, स्टेशन रोड पर परंपरागत उत्साह और देशभक्ति के माहौल में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पूर्व पार्षद एवं कोरबा विधानसभा प्रभारी व्ही. रामाराव ने ध्वज फहराया।

कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए व्ही. रामाराव ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 2045 के तहत भारत को विश्व गुरु बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए देश को आर्थिक, सामरिक, व्यापारिक और हर दृष्टिकोण से समृद्ध बनाने की आवश्यकता है, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी अनिवार्य है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को इस दिशा में पूर्ण समर्पण और योगदान का संकल्प दिलाया।

ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया और तिरंगे को सलामी दी गई। कार्यक्रम में डी. श्रीनिवास राव, बच्चन सिंह, किशन सोनवानी, डी. वासु, राजेश यादव, मुरली सूरी, जी. काशीराव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। देशभक्ति के गीतों और जयकारों के बीच पूरा वातावरण राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत हो उठा।


Post Views: 1



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सत्य साईं हेल्प वे श्रवण बाधित बालिका आवासीय विद्यालय में…- भारत संपर्क| Donald Trump and Vladimir Putin Talks Live Updates: क्या खत्म हो जाएगा रूस और यूक्रेन… – भारत संपर्क| ये हैं 6 तरह के औषधीय पौधे, इन्हें घर में उगना भी है बेहद आसान| OMG! थाईलैंड के जंगल में मिला दुनिया का सबसे अनोखा केकड़ा, चटकदार रंग देख हैरान हुए…| Box Office Collection Worldwide: पहले ही दिन दुनियाभर में ‘वॉर 2’ ने छापे 82… – भारत संपर्क