एसपी व कलेक्टर की अगुवाई में किया गया फ्लैग मार्च, शहरी, उप…- भारत संपर्क

0

एसपी व कलेक्टर की अगुवाई में किया गया फ्लैग मार्च, शहरी, उप नगरीय व ग्रामीण अंचल में पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम, फ्लैग मार्च कर आम जनता को सुरक्षा तो असामाजिक तत्वों को कराया कार्रवाई का अहसास

कोरबा। शहरी, उपनगरीय व ग्रामीण इलाके में उस समय हडक़ंप मच गया, जब लोगों को पुलिस वाहन की साइरन सुनाई दी। पुलिस व प्रशासन के अफसर दल बल सहित पैदल मार्च करते नजर आए। लोगों ने होली व ईद से पूर्व फ्लैग मार्च किए जाने की जानकारी मिलने पर राहत की सांस ली। इस फ्लैग मार्च के माध्यम से आम लोगों को सुरक्षित होने तो असामाजिक तत्वों को उपद्रव करने पर सख्त कार्रवाई का अहसास दिलाया गया है।

जिले में रंगों के पर्व होली को धूमधाम से मनाने लोगों ने तैयारी पूरी कर ली है। होलिका दहन के बाद लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई देंगे। एक दूसरे से गले मिलकर सारे गिले शिकवे भुला देंगे। वहीं असामाजिक तत्व रंगों के पर्व में खलल पैदा कर सकते हैं। नशे की हालत में रंग में भंग किया जा सकता है। खास तो यह है कि होली पर्व के साथ साथ इस बार रमजान का महिना भी चल रहा है। जिसे देखते हुए पुलिस व प्रशासन की ओर से आम जनता को सुरक्षा का अहसास दिलाने फ्लैक मार्च किया गया। शहर मे फ्लैग मार्च की शुरूआत कलेक्टर अजीत बसंत व पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी की अगुवाई में कोतवाली थाना परिसर से की गई। उनकी अगुवाई तथा एएसपी यूबीएस चौहान तथा सीएसपी भूषण एक्का के पर्यवेक्षण के शहर के विभिन्न क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। इसी तरह उपनगरीय व ग्रामीण इलाके में एएसपी नेहा वर्मा, सीएसपी रविंद्र कुमार मीणा तथा एसडीओपी पंकज ठाकुर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने संयुक्त फ्लैग मार्च कर आम जनता को सुरक्षा का अहसास दिला दिया है, ताकि वे बिना किसी डर व भय के शांति पूर्वक रंगों के पर्व व ईद को मना सकें। दूसरी ओर असामाजित तत्वों के लिए संदेश भी दिया गया है कि वे यदि किसी प्रकार का खलल पैदा करते हैं, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्हे किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा। इस फ्लैग मार्च में दो सौ से अधिक अधिकारी व जवान शामिल थे। जिनमें प्रमुख रूप से कलेक्टर अजीत बसंत व पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी के अलावा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री नाग, एएसपी यूबीएस चौहान, एएसपी नेहा वर्मा, एसडीएम श्रीकांत वर्मा, सीएसपी द्वय भूषण एक्का, रविंद्र कुमार मीणा, हेड क्वार्टर डीएसपी प्रतिष्ठा मरकाम के अलावा अन्य शामिल थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क| वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया अग्र विभूति पुरस्कार से होंगे सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…