उड़ानें रद्द, अलर्ट पर सऊदी UAE…क्या करने जा रहा है ईरान? | Israel airstrike… – भारत संपर्क

0
उड़ानें रद्द, अलर्ट पर सऊदी UAE…क्या करने जा रहा है ईरान? | Israel airstrike… – भारत संपर्क
उड़ानें रद्द, अलर्ट पर सऊदी-UAE...क्या करने जा रहा है ईरान?

बेंजामिन नेतन्याहू और अली होसेनी खामेनेई

अप्रैल महीने की शुरुआत में इजराइल ने सीरिया में ईरानी दूतावास पर हवाई हमला किया था, जिसमें 2 ईरानी कमांडर और 7 अन्य लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ईरान ने इजराइल से बदला लेने की बात कही थी. ईरान के इस चेतावनी के बाद से कई देश ईरान के होने वाले हमले से डरे हुए हैं. इसी चेतावनी को मद्देनजर रखते हुए जर्मनी की एयरलाइंस ने तेहरान के लिए अपनी सारी उड़ाने कैंसल कर दी है.

ईरान ने इजराइल के किए गए हमले का बदला लेने की बात कही है, जिसके बाद से मिडिल ईस्ट के सभी देशों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए जर्मनी की लुफ्थांसा एयरलाइंस ने तेहरान से आने वाली और तेहरान को जाने वाली सभी फ्लाइटों को कैंसल कर दिया है. एयरलाइंस का कहना है कि उसके लिए यात्रियों की और उसके स्टाफ की सुरक्षा सबसे पहले आती है, जिसकी वजह से 6 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक सभी फ्लाइटों को कैंसल कर दिया है.

अमेरिका में जारी किया गया अलर्ट

देशों के बीच तनाव की स्थित तब ज्यादा बढ़ गई जब ईरानी न्यूज एजेंसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक अरेबिक रिपोर्ट जारी की, जिसमें लिखा था कि तेहरान के सभी हवाई क्षेत्रों को मिलिट्री ड्रिल के लिए बंद कर दिया गया है, हालांकि बाद में एजेंसी ने इस पोस्ट के डिलीट कर दिया और इस पोस्ट की बात से मुकर गई. मिडिल ईस्ट के देशों के अलावा अमेरिका में भी ईरानी हमले के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है और ईरानी हमले से लड़ने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. लुफ्थांसा एयरलाइंस ने कहा कि वह लगातार मिडिल ईस्ट के स्थिति पर नजर रखे हुए है और वहां के अथॉरिटी से संपर्क में है. बता दें कि लुफ्थांसा एयरलाइंस और इसकी सहायक ऑस्ट्रियन एयरलाइंस ये मात्र दो एयरलाइंस ही तेहरान में इंटरनेशनल फ्लाइट को ऑपरेट करती हैं.

ये भी पढ़ें

‘बदला लेना है और बदला लिया जाएगा’

1 अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजराइल ने ईरानी दूतावास पर हवाई हमला किया था, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें से 7 सामान्य नागरिक थे और 2 ईरानी कमांडर थे. इस हमले में रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की एक विशिष्ट विदेशी इकाई, कुद्स फोर्स के एक वरिष्ठ कमांडर मोहम्मद रजा जाहेदी की मौत हो गई थी, ईरान के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मोहम्मद बघेरी ने कमांडर के अंतिम संस्कार में इजराइल से बदला लेने की बात दोहराई थी और कहा था कि इजराइल से बदला लेना है और बदला लिया जाएगा, इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि इजराइल के किए गए इस हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में ईरान तय करेगा कि बदला लेने के लिए कब और कैसे ऑपरेशन करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 के प्लेऑफ का शेड्यूल तय, ये टीमें एक मैच हारते ही हो जाएंगी बाहर – भारत संपर्क| 10 साल बाद बॉलीवुड में करणवीर मेहरा की धमाकेदार वापसी! इस मशहूर निर्देशक ने दिया… – भारत संपर्क| बीएससी नर्सिंग की परीक्षा 29 मई को होगा- भारत संपर्क| IIT Delhi इसी सत्र से लागू करेगा नया पाठयक्रम, बीटेक में अनिवार्य होगी एआई की…| मुख्यमंत्री ने बिरहोर महिलाओं को सौंपी पक्के आवास की चाबी- भारत संपर्क