Flipkart Big Diwali Sale: दिवाली पर Washing Machine के दाम हुए आधे, 5000 में… – भारत संपर्क

0
Flipkart Big Diwali Sale: दिवाली पर Washing Machine के दाम हुए आधे, 5000 में… – भारत संपर्क
Flipkart Big Diwali Sale: दिवाली पर Washing Machine के दाम हुए आधे, 5000 में खरीदें कपड़े धोने की मशीन

फ्लिपकार्ट वाशिंग मशीन ऑफर्स.Image Credit source: Flipkart

दिवाली सेलिब्रेशन के साथ ही फ्लिपकार्ट भी अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार ऑफर्स लेकर आया है. 21 अक्टूबर से बिग दिवाली सेल शुरू हो जाएगी. आज से फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए यह सेल शुरू हो चुकी है. अगर आपके पास प्लस मेंबरशिप नहीं है, तो भी आप भारी डिस्काउंट ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर कई वाशिंग मशीन आधी कीमत पर मिल रही हैं. नई वाशिंग मशीन की कीमत 5,099 रुपये से शुरू है.

अगर हाथ से कपड़े धोते हैं, या नई वाशिंग मशीन खरीदना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट के ऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है. हम आपके लिए वाशिंग मशीन की 5 ऐसी डील्स लाए हैं, जिनपर कम से कम 50 फीसदी डिस्काउंट मिल रहा है. वाशिंग मशीन खरीदने पर मोटी बचत करने के लिए इन वाशिंग मशीन ऑफर्स की डिटेल्स पढ़ें.

MarQ by Flipkart 8 kg Washing Machine (MQVWA800NNNLB)

ये भी पढ़ें

इस वाशिंग मशीन की ओरिजनल कीमत 12,000 रुपये है लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से आप इसे 57 फीसदी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. छूट के बाद यह वाशिंग मशीन केवल 5,099 रुपये में मिल रही है. इस वाशिंग मशीन में 8 किलोग्राम कपड़े धोने की कैपेसिटी है.

TCL 7 kg 5 Star Semi Automatic Top Load Washing Machine (T103-D70TW)

इस वाशिंग मशीन को खरीदने पर 51 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. फ्लिपकार्ट पर इसकी ओरिजनल कीमत 15,490 रुपये है, लेकिन आप इसे मात्र 7,568 रुपये में खरीद सकते हैं. यह वाशिंग मशीन 7 किलोग्राम कपड़े धोने की कैपेसिटी वाली है. इसमें एक पावरफुल मोटर और लिंट फिल्टर लगा हुआ है.

Intex 6.5 kg Fully Automatic Top Load Washing Machine (FA65BGPT)

इस वाशिंग मशीन की ओरिजनल कीमत 23,999 रुपये है. मगर इसे केवल 10,290 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है. इस वाशिंग मशीन पर 57 फीसदी डिस्काउंट का ऑफर है. इसमें 6.5 किलोग्राम कपड़े धोने की कैपेसिटी मिलेगी, और ये पूरी तरह से ऑटोमैटिक है.

realme TechLife 7 kg 5 Star Fully Automatic Top Load Washing Machine (RMTL705NNNEG)

इस वाशिंग मशीन की ओरिजनल कीमत 21,990 रुपये है. फ्लिपकार्ट इसे 50 फीसदी डिस्काउंट के साथ बेच रहा है. दिवाली पर आप इसे 10,990 रुपये में खरीद सकते हैं. यह वाशिंग मशीन 7 किलोग्राम कपड़े धोने की कैपेसिटी के साथ आती है, और इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है.

Voltas Beko 8.5 kg Semi Automatic Top Load Washing Machine (WTT85DBLG/FLRB5)

यह वाशिंग मशीन 22,990 रुपये की जगह केवल 11,290 रुपये में खरीदी जा सकती है. इसे खरीदने पर 50 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा. यह वाशिंग मशीन 8.5 किलोग्राम कपड़े धोने की कैपेसिटी वाली है और सेमी ऑटोमैटिक है.

ये सभी वाशिंग मशीन ऑफर्स आपकी काफी बचत करा सकते हैं. अगर आप नए होम अप्लायंसेज खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल की डील्स का भी फायदा उठा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार से योजनाओं का सीधा लाभ, जनता के चेहरे पर मुस्कान – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क| सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| पंधी में लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 144 मरीजों ने…- भारत संपर्क