Flipkart Big Shopping Utsav Sale: शुरू हुई Flipkart Sale, 90% तक सस्ते हुए ये… – भारत संपर्क

0
Flipkart Big Shopping Utsav Sale: शुरू हुई Flipkart Sale, 90% तक सस्ते हुए ये… – भारत संपर्क
Flipkart Big Shopping Utsav Sale: शुरू हुई Flipkart Sale, 90% तक सस्ते हुए ये प्रोडक्ट्स

Flipkart Sale 2024: शुरू हो गई फ्लिपकार्ट सेलImage Credit source: Flipkart

Flipkart Big Billion Days Sale के बाद अब फिर से सेल का आगाज हो गया है. Flipkart Big Shopping Utsav Sale आज यानी 9 अक्टूबर से ग्राहकों के लिए शुरू हो गई है. सेल के दौरान आप लोगों को नए फोन, Smart TV, वॉशिंग मशीन, फ्रिज, साउंडबार, स्मार्टवॉच और प्रीमियम ईयरफोन जैसे स्मार्ट गैजेट्स बहुत ही सस्ते में मिलेंगे.

Flipkart Big Shopping Utsav Sale Date की बात करें तो 9 अक्टूबर से शुरू हुई ये फ्लिपकार्ट सेल पांच दिनों तक लाइव रहेगी और 13 अक्टूबर को खत्म होगी. सेल के लिए इस बार एक्सिस, बैंक ऑफ बड़ौदा, आरबीएल और यस बैंक के साथ हाथ मिलाया गया है. इसका मतलब यह है कि अगर सेल के दौरान अगर आप इनमें से किसी भी बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा मिलेगा.

Flipkart Deals

फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग उत्सव सेल के दौरान नए Smartphone पर छूट के अलावा आप लोगों को टीवी एंड होम अप्लायंसेज पर 90 फीसदी की बंपर छूट मिलेगी. यही नहीं, सेल में स्मार्ट गैजेट्स जैसे साउंडर, नए प्रीमियम Earbuds और स्मार्टवॉच मॉडल्स पर 50 फीसदी से 80 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा.

ये भी पढ़ें

Flipkart Sale Deals

(फोटो क्रेडिट- Flipkart)

फ्लिपकार्ट कंपनी के खुद के ब्रैंड Marq पर भी सेल में 80 फीसदी तक का डिस्काउंट का फायदा मिलेगा. बिजली बचाने वाले एसी मॉडल्स यानी बढ़िया एनर्जी रेटिंग के साथ आने वाले नए एसी मॉडल्स सिर्फ 19 हजार 999 रुपये की कीमत से मिल रहे हैं.

Flipkart Offers

Flipkart Big Shopping Utsav Sale के लिए बनी माइक्रोसाइट से पता चला है कि सेल में ग्राहकों को वॉशिंग मशीन पर डिस्काउंट मिलेगा और छूट के बाद वॉशिंग मशीन 6290 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीद पाएंगे. छूट के बाद फ्रिज डिस्काउंट के बाद 8 हजार 490 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचे जा रहे हैं.अगर आप भी इन डील्स का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास बस पांच दिनों का मौका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री साय ने महिला बॉक्सर सना माचू को दी…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा, छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री ने…- भारत संपर्क| MP: युवक ने सलवार सूट पहना, फिर ऊपर से बुर्का… महिला डॉक्टर के घर घुस किय… – भारत संपर्क| बाँकी मोंगरा नगर पालिका के विपक्षी पार्षदों ने किया सामान्य…- भारत संपर्क| Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Update: घर में ही छुपी है तुलसी की सबसे बड़ी… – भारत संपर्क