Flipkart UPI: अब फ्लिपकार्ट से भी करें यूपीआई पेमेंट, Google Pay और PhonePe को… – भारत संपर्क

0
Flipkart UPI: अब फ्लिपकार्ट से भी करें यूपीआई पेमेंट, Google Pay और PhonePe को… – भारत संपर्क
Flipkart UPI: अब फ्लिपकार्ट से भी करें यूपीआई पेमेंट, Google Pay और PhonePe को मिलेगी टक्कर

Flipkart UPI: फ्लिपकार्ट ऐप पर मिलेगी यूपीआई पेमेंट सर्विस.Image Credit source: Graphical Image

Flipkart UPI Launch: ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने यूपीआई सर्विस ‘Flipkart UPI’ को लॉन्च कर दिया है. ई-कॉमर्स कंपनी ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर यह सर्विस शुरू की है. फिलहाल, इस सर्विस को केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया गया है. फ्लिपकार्ट यूपीआई में सुपरकॉइंस, कैशबैक, माइलस्टोन बेनिफिट्स और ब्रांड वाउचर्स जैसे फायदे मिलेंगे. पिछले साल से कंपनी अपनी यूपीआई सर्विस को टेस्ट कर रही थी. अब जाकर इसे आम लोगों के लिए लॉन्च किया गया है.

फ्लिपकार्ट कस्टमर्स के लिए नई यूपीआई सर्विस काफी फायदेमंद रहेगी. फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करने के दौरान पेमेंट करने के लिए उन्हें दूसरे एप्लिकेशन पर नहीं जाना होगा. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म कंपनी का अपने कस्टमर्स को खुद की यूपीआई सर्विस देना बड़ा कदम है. फ्लिपकार्ट यूपीआई आने से मार्केट में मौजूद गूगल पे और फोनपे जैसी कंपनियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Flipkart UPI से होगी आसानी

यूपीआई सर्विस डेवलप करने वाली संस्था नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) भी कुछ ही कंपनियों पर यूपीआई की निर्भरता को कम करने की कोशिश कर रही है. फ्लिपकार्ट ने कहा कि यूपीआई पेमेंट के जरिए कस्टमर्स फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस के अंदर ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट ट्रांजेक्शन का फायदा उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Flipkart Upi Press Release

Flipkart UPI लॉन्च करने पर फ्लिपकार्ट की प्रेस रिलीज. (Credit: Flipkart)

Flipkart App से करें यूपीआई पेमेंट

फ्लिपकार्ट की यूपीआई सर्विस 2022 के अंत में सबसे बड़े यूपीआई प्लेयर फोनपे के साथ फ्लिपकार्ट के अलग होने के बाद आई है. कंपनी ने बयान में कहा, “ग्राहक अब @fkaxis हैंडल से UPI के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और फ्लिपकार्ट ऐप का इस्तेमाल करके फंड ट्रांसफर और चेकआउट पेमेंट कर सकते हैं.”

क्लाउड बेस्ड है फ्लिपकार्ट की नई सर्विस

फ्लिपकार्ट यूपीआई का अभी एंड्रॉयड यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं. इस लिंक पर क्लिक करके आप फ्लिपकार्ट ऐप पर यूपीआई का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. फिलहाल, कंपनी ने आईफोन यूजर्स के लिए यह सर्विस जारी नहीं की है. फ्लिपकार्ट की नई सर्विस क्लाउड बेस्ड है, जो लोगों को एक शानदार एक्सपीरियंस देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ ने मत्स्य पालन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर फिर लहराया परचम – भारत संपर्क न्यूज़ …| AR Rahman Divorce: अधूरी रह गई एआर रहमान की ये ख्वाहिश, शादी टूटने के बाद बयां… – भारत संपर्क| तिरुपति में VIP दर्शन के लिए ऐसे करें बुकिंग, घर बैठे बन जाएगा काम – भारत संपर्क| सीएम मोहन यादव ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से की मुलाकात, 20 नवं… – भारत संपर्क| हार्दिक पंड्या की 8 साल बाद इस टीम में वापसी, BCCI से किया अपना वादा निभाया – भारत संपर्क