झोलाछापों की आई बाढ़, सांसत में पड़ी लोगों की जान, बिना किसी…- भारत संपर्क
झोलाछापों की आई बाढ़, सांसत में पड़ी लोगों की जान, बिना किसी चिकित्सकीय डिग्री और डिप्लोमा प्रमाण पत्र के दे रहे दवाई और इंजेक्शन
कोरबा। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के गली-मोहल्ले में झोलाछाप सक्रिय हैं। बिना किसी चिकित्सकीय डिग्री और डिप्लोमा प्रमाण पत्र के मरीजों को दवाई और इंजेक्शन दे रहे हैं। इससे मरीजों की जान दांव पर लगी हुई है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के पास ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की फुर्सत नहीं है।जिले में लगभग 250 ज्यादा पंजीकृत निजी अस्पताल व क्लिनिक हैं। हालांकि निजी अस्पतालों में महंगे इलाज की वजह से लोग झोलाछाप के चंगुल में फंस रहे हैं। दरअसल कई निजी हॉस्पिटल व क्लिनिक में बिना किसी डिग्री के कर्मचारियों से कार्य लिए जा रहे हैं। ये कर्मचारी कुछ दिनों की प्रेक्टिस से गली-मोहल्ला में सस्ते दर पर दवाईंया और इंजेक्शन दे रहे हैं। इस कारण ये झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की जान के लिए आफत बनी हुई है। यह केवल ग्रामीण क्षेत्रों में ही नहीं, बल्कि शहरी क्षेत्र के झुग्गी-झोपड़ी वाले गरीब बस्ती व गली-मोहल्ले में भी अधिक सक्रिय हैं। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के पास इन झोलाझाप डॉक्टरों की जांच और कार्रवाई को लेकर फुर्सत नहीं है। इन झोलाछाप डॉक्टरों की पहचान करना कार्रवाई करना स्वास्थ्य अमला के लिए चुनौती बनी हुई है।झोलाछाप डॉक्टरों की पहचान को लेकर लोगों जागरूकता की कमी है। यही वजह है कि लोग इन डॉक्टरों के झांसे में आ रहे हैं। शासन की ओर से भले ही स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की कोशिश की है, लेकिन इसका पूरी तरह से लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। जिले में शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के साथ छह सामुदायिक और 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। इसके अलावा मोहल्ला क्लिनिक, मेडिकल मोबाइल यूनिट, हाट-बाजार सहित कई योजनाएं संचालित की जा रही है, लेकिन डॉक्टर और सेटअप की कमी की वजह से लोग परेशान होते हैं। कई बार क्लिनिक व अस्पताल में डॉक्टरों की मौजूदगी नहीं होती। इस कारण मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है। इस तरह की सबसे अधिक समस्या रात के समय होती है। वहीं लोगों में झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज नहीं कराने को लेकर जागरूकता की कमी बनी हुई है।
बॉक्स
कम फीस की वजह से कराते हैं इलाज
झोलाछाप डॉक्टर गरीब बस्तियों में अधिक सक्रिय हैं। इसकी वजह इन क्षेत्रों में रहने वाले अधिकांश लोग कम पढ़े-लिखे लोग होते हैं। उन्हें झोलाछाप डॉक्टरों की समझ कम होती है और तत्कालीन आराम के लिए इनसे ही संपर्क साधते हैं। इससे कई बार मरीज की तबीयत और बिगड़ जाती है।
बॉक्स
विभाग की कार्रवाई निर्देश तक सीमित
इधर विभाग की कार्रवाई निर्देश तक सीमित है। पिछले कुछ सालों में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मौत की खबरें आ चुकी हैं । विभाग नेने सभी विकाखंड के अधिकारी व कर्मचारियों को झोलाछाप डॉक्टरों की जानकारी एकत्र करने को कहा। जो अब तक कार्रवाई में तब्दील नहीं हो सकी है।