केन्या में बाढ़ का कहर, अब तक 70 लोगों की मौत, भारी बारिश का अलर्ट जारी | Flood… – भारत संपर्क

0
केन्या में बाढ़ का कहर, अब तक 70 लोगों की मौत, भारी बारिश का अलर्ट जारी | Flood… – भारत संपर्क
केन्या में बाढ़ का कहर, अब तक 70 लोगों की मौत, भारी बारिश का अलर्ट जारी

बाढ़ ने मचाई तबाही. (सांकेतिक)

केन्या में बाढ़ और भारी बारिश से मार्च में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई है, जो इस हफ्ते की शुरुआत में रिपोर्ट की गई संख्या से दोगुनी है. पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या की राजधानी नैरोबी के साथ-साथ देश के पश्चिमी और मध्य क्षेत्रों में कई हफ्तों तक भारी बारिश और भीषण बाढ़ ने तबाही मचाई है.

केन्या सरकार के प्रवक्ता इसहाक मावौरा ने उन दावों का खंडन किया कि बाढ़ के कारण सैकड़ों लोग मारे गए हैं और कहा कि आधिकारिक संख्या अब 70 है.

नदी से पांच शव बरामद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देश के पूर्व में माकुनी काउंटी में एक नदी से शुक्रवार को पांच शव बरामद किए गए. यह लोग एक लॉरी में यात्रा कर रहे थे, जो एक जलमग्न पुल से बह गई थी. इस हादसे में बाकी 11 लोगों को बचा लिया गया था.

64 पब्लिक स्कूलों में बाढ़

उप राष्ट्रपति रिगाथी गाचागुआ ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने आपातकालीन राहत प्रयासों के लिए 4 बिलियन केन्या शिलिंग ($29 मिलियन) अलग रखे हैं. वर्तमान में 130,000 से अधिक लोग प्रभावित हैं, हजारों घर बह गए हैं और अन्य बाढ़ में डूब गए हैं. राजधानी के लगभग 64 पब्लिक स्कूलों में बाढ़ आ गई और उन्हें बंद करना पड़ा. सड़कें और पुल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

भारी बारिश की चेतावनी जारी

केन्या मौसम विभाग ने फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और निवासियों से सतर्क रहने का आग्रह किया. अन्य पूर्वी अफ्रीकी देशों में बाढ़ की सूचना मिली है, पड़ोसी तंजानिया में 155 लोगों की मौत हो गई है और बुरुंडी में 200,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क| वो ‘सैयारा’ से बेहतर काम कर रहा है…तलाक की खबरों के बीच सुनीता अहूजा ने बेटे… – भारत संपर्क| मेले में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड खाना पड़ा भारी, गांव के 100 से ज्यादा लोगो… – भारत संपर्क| Bihar Bulletin: विकास परियोजनाओं में किसानों के साथ धोखा, राजधानी में सड़क…| ये कैसा नशा मुक्ति केंद्र! शराब छुड़वाने के लिए करते हैं पिटाई, दो मौत के ब… – भारत संपर्क