फ्लोरिडा में डूबी सड़कें और घर, बाढ़ की भी चेतावनी जारी, पाकिस्तान समेत इन … – भारत संपर्क

0
फ्लोरिडा में डूबी सड़कें और घर, बाढ़ की भी चेतावनी जारी, पाकिस्तान समेत इन … – भारत संपर्क

फ्लोरिडा में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है. (Photo: PTI)

टी20 वर्ल्ड कप में अब ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म होने वाले हैं. टीम इंडिया समेत चार टीमें सुपर-8 में क्वालिफाई कर चुकी हैं. ग्रुप ए से भारत, ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया, ग्रुप सी से वेस्टइंडीज और ग्रुप डी साउथ अफ्रीका सुपर-8 की दूसरी 4 टीमों इंतजार कर रही हैं. भारत के ग्रुप में दूसरे स्थान के लिए अभी 4 टीमें रेस में हैं. अब इस ग्रुप के बचे हुए तीन मुकाबले फ्लोरिडा में होने हैं, जिसमें तय होगा कि कौन सी टीम अगले राउंड में जाएगी. उससे पहले भारी बारिश ने खेल बिगाड़ने का प्लान बना लिया है.
3 टीमों का बाहर होना तय
टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप ए की सभी टीमें फ्लोरिडा में मैच खेलने के लिए पहुंच चुकी हैं लेकिन फिलहाल वहां जमकर बरसात हो रही है. कई इलाकों में भारी बारिश के कारण घर और सड़कें डूब चुकी हैं. कई इलाकों में सड़कों पर गाड़ियां भी डूबी हुई नजर आईं. वहां मेयर ने बाढ़ की भी चेतावनी जारी कर दी है. भारी बारिश का ये सिलसिला अगले एक सप्ताह तक चलने वाला है. इसी बीच तीनों मुकाबलें खेले जाने हैं, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए इन्हें रद्द भी करना पड़ सकता है. अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान समेत ग्रुप की 3 टीमों का बाहर होना तय है.
ये भी पढ़ें

The conditions in Florida is really
Bad right now.
– India vs Canada.
– Pakistan vs Ireland.
– USA vs Ireland.
– All 3 games will be played in Florida in this T20 World Cup 2024.pic.twitter.com/0g1zhWOzEZ
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 13, 2024

भारतीय टीम पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. वहीं अमेरिका 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर बरकरार है. इसके अलावा पाकिस्तान और कनाडा के पास 2-2 अंक हैं, जबकि आयरलैंड का अभी खाता नहीं खुला है. बारिश के कारण मैच रद्द होने की स्थिति में सभी टीमों को एक-एक अंक बांटा जाएगा. ग्रुप का अगला मैच 14 जून को आयरलैंड और अमेरिका के बीच है. मैच रद्द होने के बाद यूएसए के पास 5 अंक हो जाएंगे. ऐसे में होने वाला मैच रद्द होते ही पाकिस्तान, आयरलैंड और कनाडा की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी, क्योंकि इनमें कोई भी टीम अब इतने अंक तक नहीं पहुंच सकती है. इसलिए टी20 वर्ल्ड कप में बारिश के कारण इन तीनों टीमों का सफर दांव पर लगा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में लाठीचार्ज पर CM योगी का एक्शन, सीओ को हटाया, चौक… – भारत संपर्क| राजगीर में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन का रास्ता साफ,…| GST काउंसिल की आज अहम बैठक, इन फैसलों पर लग सकती है मुहर!- भारत संपर्क| Job Tips for Freshers: रिज्यूमे से लेकर इंटरव्यू तक… इन 11 टिप्स से आसानी से…| Lokah Chapter 1 Controversy: मुश्किलों में फंसे ‘लोका चैप्टर 1’ के मेकर्स, ऐसा… – भारत संपर्क