7 सालों में विलन बन हुए सुपरहिट, मगर हीरो के रूप में फिर फ्लॉप जॉन अब्राहम, साल… – भारत संपर्क

0
7 सालों में विलन बन हुए सुपरहिट, मगर हीरो के रूप में फिर फ्लॉप जॉन अब्राहम, साल… – भारत संपर्क
7 सालों में विलन बन हुए सुपरहिट, मगर हीरो के रूप में फिर फ्लॉप जॉन अब्राहम, साल 2025 से अब क्या हैं उम्मीदें?

2025 में वापसी करेंगे जॉन?

फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के कई माध्यम हैं. कोई थिएटर के रस्ते फिल्मों में हीरो बनता है तो कोई मॉडलिंग के रास्ते इसमें कदम रखता है. जॉन अब्राहम ने एक सफल मॉडल के तौर पर अपनी फिल्मी पारी शुरू की थी. कुछ म्यूजिक वीडियोज और विज्ञापनों में नोटिस किए जाने के बाद एक्टर ने बॉलीवुड में कदम रखा. उनकी पहली फिल्म जिस्म साल 2003 में आई थी और सफल रही थी. पहली फिल्म हिट होने के बाद जॉन को नाता फ्लॉप फिल्मों से कुछ ऐसे जुड़ा कि अपने अभी तक के करियर में उनकी हिट कम ही हैं और अधिकतर फिल्में फ्लॉप रही हैं.

एक्टर ने यूं तो अपनी पर्सनालिटी और एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस किया है. यही वजह है कि पिछले 2 दशकों से वे अभिनय की दुनिया का हिस्सा हैं और 50 साल से ज्यादा की उम्र में भी लगातार लीड रोल प्ले कर रहे हैं. लेकिन अभी तक बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्म का फॉर्मुला जॉन हासिल नहीं कर पाए हैं. यही वजह है कि उनके करियर ग्रॉफ की ओर अगर आप रुख करेंगे तो पाएंगे कि एक्टर ने कई बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में दी हैं. इसे ताजा उदाहरण से बेहतर समझा जा सकता है.

2018 के बाद फ्लॉप्स की लड़ी

साल 2018 में जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते आई थी. इस एक्शन पैक्ड पैट्रिऑटिक फिल्म में जॉन अब्राहम ने कमाल का प्रदर्शन किया था और फिल्म सुपरहिट रही थी. लेकिन बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की मानें तो इसके बाद से ही जॉन अब्रॉहम के दिन कुछ खास अच्छे नहीं चल रहे हैं. इसके बाद वे रोमियो अकबर वॉल्टर, सत्यमेव जयते 2, अटैक, वेदा, पठान और एक विलन रिटर्न्स जैसी फिल्मों में नजर आए हैं. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 7 सालों से एक्टर एक हिट को तरस रहे हैं. इससे साफ होता है कि वे अपने दम पर फिल्म हिट नहीं करा पा रहे हैं. और अगर ऐसा हो भी रहा है तो उसमें वे हीरो नहीं बल्कि विलन बन कोहराम मचाते नजर आए हैं.

विलन बन सुपरहिट लेकिन हीरो के रोल में फ्लॉप

जॉन अब्राहम के करियर ग्राफ की ओर रुख करें तो उनके मौजूदा करियर की सारी सच्चाई सामने आ जाती है. एक्शन, रोमांस और देशभक्ति की भावना से जुड़ी फिल्में करने के बावजूद एक लीड एक्टर के तौर पर वे फैंस को निराश करते नजर आए हैं. लेकिन दूसरी तरफ शाहरुख खान की पठान के वे लीड विलन थे. ये फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इससे ये तो साफ हो रहा है कि उन्हें जनता हीरो के रोल में नकार रही है और विलन के रोल में एक्टर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

द डिप्लोमेट का हाल बेहाल

मौजूदा समय में जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमेट सिनेमाघरों में लगी हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 50 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. लेकिन फिल्म को उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं मिली है. इससे एक बार फिर से ये साबित हो रहा है कि जॉन अब्राहम एक बार फिर से लीड एक्टर के तौर पर विफल रहे हैं. फिल्म ने ओपनिंग डे में 4 करोड़ कमाए और 4 दिन में ये फिल्म 15 करोड़ के करीब कमा चुकी है. ऐसे में इसका बजट निकालना भी मुश्किल नजर आ रहा है. जो जॉन अब्राहम के करियर में एक और फ्लॉप फिल्म का इजाफा कर सकता है.

2025 से अब जॉन को क्या उम्मीदें

देखा जाए तो एक बार फिर से जॉन अब्राहम फैंस को निराश करते नजर आ रहे हैं. साल 2025 में उनकी पहली फिल्म ठंडे बस्ते में जाती नजर आ रही है. वहीं दूसरी तरफ रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी दो फिल्में ऐसी हैं जो 2025 में आ सकती हैं. इनमें से एक फिल्म का नाम है तहरान और दूसरी का नाम है तारीख. आमतौर पर जॉन अपनी फिल्में 15 अगस्त के आस-पास रिलीज करते हैं. ये स्लॉट पिछले कुछ समय से उनका फेवरेट है. लेकिन इसके बाद भी उन्हें इसका कोई खास लाभ मिलता नजर नहीं आ रहा है. फिल्में तो उनकी ऐसे भी फ्लॉप हो रही हैं.

लग तो यही रहा है कि ठीक तरह से जॉन को भी अब विलन का चार्ज ले लेना चाहिए. बॉबी देओल विलन बन सफलता का स्वाद चख रहे हैं. अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ भी विलन बन छाए. पठान में जॉन भी ये कमाल कर चुके हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिर से भविष्य में जॉन कुछ ऐसा रोल्स प्ले करते नजर आते हैं. क्योंकि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए तो जॉन की सफलता की चाबी भी किसी फिल्म के विलन के हाथों में है. वैसा रोल जॉन के हाथों में आएगा तभी उनका भाग्य खुलने की संभावना नजर आ रही है. देखने वाली बात होगी कि आगे हीरो के रूप में उनके फ्लॉप का सूखा अब कैसे खत्म होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान केस पर पिता ने की जांच की मांग, कहा… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दिल्ली दौरा – राज्य हित के महत्वपूर्ण फैसलों की दिशा में ठोस कदम – भारत संपर्क न्यूज़ …| *breaking news:- पत्नी के अंतिम संस्कार की कर ही रहा था तैयारी और पुलिस…- भारत संपर्क| ऋषभ पंत बाहर, अब दिल्ली कैपिटल्स करेगी कमाल, ये 12 खिलाड़ी जिताएंगे IPL 202… – भारत संपर्क| राजस्थान में कोचिंग सेंटरों पर कसेगी नकेल, अब कराना होगा ये काम