FMGE 2024 परीक्षा कल, गाइडलाइन जारी, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई | FMGE…

0
FMGE 2024 परीक्षा कल, गाइडलाइन जारी, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई | FMGE…
FMGE 2024 परीक्षा कल, गाइडलाइन जारी, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

FMGE 2024 परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई को किया जाएगा. Image Credit source: freepik

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की ओर से कल, 6 जुलाई को जून 2024 के लिए फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षा उन छात्रों के लिए है, जिन्होंने विदेश में अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है और भारत में प्रैक्टिस करना चाहते हैं. एग्जाम सीटीबी मोड में होगी. वहीं राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने FMGE परीक्षा को लेकर गड़बड़ी करने वालों और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की भी चेतावनी भी दी है.

बोर्ड के अनुसार यह संज्ञान में आया है कि कुछ लोग धोखाधड़ी करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से एफएमजीई उम्मीदवारों को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर परीक्षा प्रश्न उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं. यह भी पता चला है कि केरल में ऐसे धोखेबाजों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई है जो एफएमजीई उम्मीदवारों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे थे.

दो शिफ्ट में होगा एग्जाम

FMGE जून 2024 परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली में एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 3 जून को जारी किया गया था. NBEMS ने एग्जाम के लिए डिटेल गाइडलाइन भी जारी की है, जिसका पालन एग्जाम देने वाले सभी कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्रों पर करना होगा.

क्या है एग्जाम गाइडलाइन?

  • एडमिट कार्ड एक ही A4 आकार की शीट के दोनों तरफ प्रिंट होना चाहिए.
  • हाॅल टिकट के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र लेकर जाना होगा.
  • निर्धारित समय से देरी पर पहुंचने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी.
  • अभ्यर्थी रंगीन या मेहंदी लगे हाथों से परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं कर सकते.
  • बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर में एंट्री दी जाएगी.
  • एग्जाम को निर्धारित समय के अंदर की पूरा करना होगा.
  • परीक्षा केंद्र पर मोबाइल आदि लेकर नहीं जा सकते हैं.

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारन एनबीईएमएस विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा के पेपर और आंसर-की के संबंध में चल रही खबरों को फेक बताया है. बोर्ड के अनुसार परीक्षा निर्धारित समय पर आयोजित की जाएगी.

वहीं बोर्ड ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा कि कैंडिडेट्स को यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि परीक्षा पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और किसी भी अनुचित व्यवहार में लिप्तता से एनबीईएमएस द्वारा लागू कानूनों और दिशानिर्देशों के प्रावधानों के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा.

स्थगित की गई नीट पीजी 2024 परीक्षा की नई डेट भी घोषित कर दी गई है. परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में 11 अगस्त को दो पालियों में किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की ओर से जारी एग्जाम शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – कब शुरू होगी नीट पीजी 2024 काउंसलिंग?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नारी सशक्तिकरण के लिए सरकार वचनबद्ध… CM मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खाते… – भारत संपर्क| *छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त करने दृढ़ संकल्पित है हमारी…- भारत संपर्क| वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया, राकेश अग्रवाल और प्रकाश निगानिया को मिला अग्रविभूति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Tajinder Pal Singh Bagga: चीन से की पढ़ाई, BJP के टिकट पर लड़े चुनाव, कौन हैं… – भारत संपर्क| रेल मंत्री ने की लोको निरीक्षकों से बात, लोको पायलटों की…- भारत संपर्क