कोहरा या बारिश… गणतंत्र दिवस पर कैसा रहेगा मौसम? जानें दिल्ली-UP समेत इन…
सांकेतिक तस्वीर.
उत्तर भारत में ठंड का असर कम हो गया है. दिन में धूप खिलने से मौसम खुशनुमा हो गया है. दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन मौसम कैसा रहेगा? इसके लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि देश के मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है. वहीं, बिहार के कुछ इलाकों में कोल्ड-डे की संभावना है. इसके बाद मौसम बिगड़ सकता है और राजधानी समेत कई कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में आसमान साफ रहेगा. सुबह और शाम में हल्का कोहरा रहेगा. दिल्ली के न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी जो 9 डिग्री सेल्सियस तक रह सकती है. वहीं, अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा. अगले दिन 26 जनवरी को मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है. रात के न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट होने से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि रविवार यानी 26 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर का न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. वहीं, अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम लगातार करवटें बदल रहा है. खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार समेत मैदानी राज्यों में बदलते मौसम से लोग परेशान हैं. जनवरी के महीने में जहाँ लोग कड़ाके की ठंड और कोहरे का सामना करते हैं, लेकिन उन्हें इस बार कई तरह के मौसम से रूबरू होना पड़ा. कभी सर्दी, शीतलहर, बारिश तो कभी तापमान बढ़ने से गर्मी जैसा अहसास. मौसम विभाग ने फिर से बदलाव का पूर्वानुमान जताया है. विभाग के मुताबिक, अगले 3 से 4 दिन में उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रकोप रह सकता है. न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को मौसम साफ रहेगा.
पहाड़ों पर बर्फबारी, पर्यटकों की मौज
दिसंबर के अंत और जनवरी की शुरुआत से पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है. पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से पर्यटकों की मौज रही. मौसम विभाग ने पहाड़ों पर फिर से बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, 29 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने वाली पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है. इसके प्रभाव में, 29 और 30 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट बारिश और बर्फबारी की गतिविधि की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
इन इलाकों में छाएगा कोहरा
मौसम विभाग ने घने कोहरे की चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि शनिवार को पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में रात और सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. 26 जनवरी तक पूर्वी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और बिहार, 27 जनवरी तक ओडिशा, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कोहरा छाया रहेगा. विभाग ने बताया कि देश के मैदानी इलाकों में अमृतसर (पंजाब) में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.