Instagram पर फॉलोअर्स की होगी बरसात, बस ना करें ये 3 गलती – भारत संपर्क

0
Instagram पर फॉलोअर्स की होगी बरसात, बस ना करें ये 3 गलती – भारत संपर्क
Instagram पर फॉलोअर्स की होगी बरसात, बस ना करें ये 3 गलती

How To Increase Instagram Followers

इंस्टाग्राम पर कंटेंट पोस्ट करते टाइम ज्यादातर लोग कुछ गलतियां बार-बार दोहराते हैं. जिसकी वजह से उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ने के बजाय घटने लगते हैं. नहीं तो रुक जाते हैं. इंस्टाग्राम पर अगर आप ये तीन गलतियां नहीं करेंगे तो आपका अकाउंट बेहतर ग्रो कर सकता है. आपके प्रोफाइल वीजिट बढ़ सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा लोग आपको फॉलो करेंगे और आपकी रील्स पर व्यूज भी बढ़ सकते हैं. लेकिन नीचे बताई गई बातों पर जरूरी ध्यान दें. इसके बाद आपको अपने अकाउंट पर खुद बदलाव नजर आएगा.

ये तीन गलतियां करने से बचें

कई लोग रील्स तो बनाते हैं लेकिन उसकी क्वालिटी पर ध्यान नहीं देते हैं. आजकल लोगों को हाई क्वालिटी कंटेंट देखना ज्यादा पसंद आता है. रील में क्लीयर ऑडियो होना चाहिए. अगर आप विजुअल और ऑडियो क्वालिटी को नजरअंदाज करते हैं तो लोग भी आपके कंटेंट को बिना लाइक कमेंट करे आगे बढ़ जाते हैं. लोगों को अपने कंटेंट पर रोकने और फॉलो कराने के लिए इन दो चीजों पर ध्यान दें.

कितनी देर की हो रील्स?

कई लोग बड़ी रील्स डाल देते हैं. जिससे लोग जल्दी बोर हो जाते हैं और आधी रील में से ही स्क्रॉल कर देते हैं. कोशिश करें कि आपकी रील्स कम समय में ज्यादा बेहतर मैसेज दे सकें. रील्स 30 सेकंड से 45 सेकंड तक की ही अपलोड करें. ज्यादा लंबी और ज्यादा छोटी दोनों ही रील्स नुकसानदायक होती हैं. कम सेकंड की रील्स पर मैसेज पूरा नहीं जा पाता है. ज्यादा लंबी रील में बोर हो जाता है. ऐसे में टाइमिंग का ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें

हैशटैग, मेंशन और फिल्टर आदि?

बिना जरूरत के हैशटैग इस्तेमाल करना बंद करें. हैशटैग्स जरूरत और वीडियो के हिसाब से ही लगाएं. अगर वीडियो में फिल्टर लगाया जा सकता है तो उसे इस्तेमाल करें. लोगों को मेंशन करें. इससे आपके मेंशन किए गए फ्रेंड के फ्रेंड्स भी आपको देख सकेंगे.

रील्स अपलोड करते टाइम टाइमिंग का ध्यान रखें, सुबह 6 बजे, 9 बजे, 12 बजे के बाद शाम 3 बजे, 6 बजे और 9 बजे कंटेंट पब्लिश करें. आप इन टाइम पर रील्स शेड्यूल भी कर सकते हैं. इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आपके इंस्टाग्राम पर बदलाव जरूर आएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ex-MLA का भाई, 6 यूनिवर्सिटी में चांसलर और खुद का एक कॉलेज… ओमान के नकली … – भारत संपर्क| ना बीमा, ना पॉल्यूशन… बिना हेलमेट के भी चलाई स्कूटी, तेज प्रताप का कटा…| IPL में विराट कोहली कर सकते हैं वो कमाल, जो कोई भारतीय T20 क्रिकेट में नहीं… – भारत संपर्क| Assam Police Constable Admit Card: असम पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड कल…| Sikandar पर आया झन्नाटेदार अपडेट, अब जाकर सलामन खान की फैन आर्मी लेगी राहत की… – भारत संपर्क