एसईसीएल में शुरू हुआ ड्रेस कोड का पालन- भारत संपर्क

0

एसईसीएल में शुरू हुआ ड्रेस कोड का पालन

कोरबा। एसईसीएल प्रबंधन द्वारा 15 जुलाई से सभी क्षेत्रों में ड्रेस कोड का अनिवार्य रूप से पालन का निर्देश जारी करने के बाद अब इसका असर भी दिखने लगा है।
जिले में एसईसीएल के कोरबा क्षेत्रीय मुख्यालय ,मानिकपुर,कुसमुंडा दीपका और गेवरा क्षेत्र के कार्यालयों, वर्कशॉप और कोयला खदानों में अब लगभग पूरी तरह से कर्मचारी ड्रेस कोड का पालन करते नजर आ रहे हैं। कोल इंडिया द्वारा तय ड्रेस कोड के मुताबिक पुरूष कर्मचारी ड्यूटी के दौरान नेवी ब्लू पैंट व स्काई ब्लू शर्ट में जबकि महिला कर्मचारी हल्के आसमानी नीले रंग का कुर्ता, गहरे नेवी ब्लू रंग का सलवार और दुपट्टा या गहरे नेवी ब्लू बॉर्डर वाली हल्के आसमानी रंग की साड़ी पहन कर ड्यूटी आ रही हैं। चूंकि प्रबंधन द्वारा अनिवार्य रूप से कर्मचारियों को निर्धारित यूनिफॉर्म पहनकर ड्यूटी पर आने के लिए कहा गया है, इसलिए कर्मचारी भी इसे लेकर गंभीर है। वहीं ड्रेस कोड पालन के संबंध में सभी क्षेत्रीय कार्यालयों से जानकारी मुख्यालय को भी भेजी जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बांग्लादेश में सत्यजीत रे का पैतृक घर तोड़ा, अब फजीहत हुई तो यूनुस सरकार ने दी ये… – भारत संपर्क| शिव के परमभक्त हैं भोजपुरी सिनेमा के ये 5 सितारे, तीसरे नंबर वाला तो हर बात पर… – भारत संपर्क| Viral Video: पानी में घुसकर जैगुआर ने मगरमच्छ को बनाया शिकार, 1 ही Reel में कैद हुए…| छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न@2047 जनता को समर्पित, मुख्यमंत्री श्री…- भारत संपर्क| बिलासपुर यातायात व्यवस्था सुधार के लिए एसएसपी ने किया…- भारत संपर्क