एसईसीएल में शुरू हुआ ड्रेस कोड का पालन- भारत संपर्क
एसईसीएल में शुरू हुआ ड्रेस कोड का पालन
कोरबा। एसईसीएल प्रबंधन द्वारा 15 जुलाई से सभी क्षेत्रों में ड्रेस कोड का अनिवार्य रूप से पालन का निर्देश जारी करने के बाद अब इसका असर भी दिखने लगा है।
जिले में एसईसीएल के कोरबा क्षेत्रीय मुख्यालय ,मानिकपुर,कुसमुंडा दीपका और गेवरा क्षेत्र के कार्यालयों, वर्कशॉप और कोयला खदानों में अब लगभग पूरी तरह से कर्मचारी ड्रेस कोड का पालन करते नजर आ रहे हैं। कोल इंडिया द्वारा तय ड्रेस कोड के मुताबिक पुरूष कर्मचारी ड्यूटी के दौरान नेवी ब्लू पैंट व स्काई ब्लू शर्ट में जबकि महिला कर्मचारी हल्के आसमानी नीले रंग का कुर्ता, गहरे नेवी ब्लू रंग का सलवार और दुपट्टा या गहरे नेवी ब्लू बॉर्डर वाली हल्के आसमानी रंग की साड़ी पहन कर ड्यूटी आ रही हैं। चूंकि प्रबंधन द्वारा अनिवार्य रूप से कर्मचारियों को निर्धारित यूनिफॉर्म पहनकर ड्यूटी पर आने के लिए कहा गया है, इसलिए कर्मचारी भी इसे लेकर गंभीर है। वहीं ड्रेस कोड पालन के संबंध में सभी क्षेत्रीय कार्यालयों से जानकारी मुख्यालय को भी भेजी जा रही है।