हवा से गिराया खाना… भुखमरी में जी रहे गाजा के लोगों की ऐसे हो रही मदद | israel… – भारत संपर्क

0
हवा से गिराया खाना… भुखमरी में जी रहे गाजा के लोगों की ऐसे हो रही मदद | israel… – भारत संपर्क
हवा से गिराया खाना... भुखमरी में जी रहे गाजा के लोगों की ऐसे हो रही मदद

भुखमरी की कगार पर गाजा

इजराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग ने गाजा में तबाही मचा दी है. इजराइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है. इस दौरान कई बेकसूर लोग भी इन हमलों का शिकार हो रहे हैं. गाजा में चारों तरफ मलबा नजर आ रहा है. लोग अपनी जान बचाने के लिए घर बार छोड़कर राहत शिवरों में पनाह ले रहे हैं.जान बचाने की जद्दोजहद के बीच लोगों के सामने खाने की दिक्कत हो रही है. बच्चे भूख से तड़प रहे हैं.

इस बीच अमेरिका ने गाजा में मानवीय सहायता की पहुंचाई है.अमेरिकी सेना ने गाजा में हवाई जहाज से भोजन और अन्य जरूरी चीजों की आपूर्ति की. तीन सी-130 विमानों से 35,000 से ज्यादा खाने के पैकेट गाजा में गिराए. अमेरिका का कहना है कि आगे भी ऐसी मदद जारी रहेगी. पत्रकारों से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि रमजान शुरू होने तक युद्ध विराम हो जाएगा.

Day 147 | 3 planes have just airdropped 24 boxes of aid over Northern Gaza, where 700,000 people are currently being starved by the Israeli-imposed siege. pic.twitter.com/gJhiMrAPEi

ये भी पढ़ें

— TIMES OF GAZA (@Timesofgaza) March 1, 2024

आकाल की तरफ बढ़ रही एक चौथाई आबादी

आपको बता दें कि इजराइल और हमास पर युद्ध विराम के लिए अंतर्राष्ट्रीय दबाव बढ़ गया है. इधर संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इजराइली हमलों की वजह से एक चौथाई आबादी अकाल की तरफ बढ़ रही है. शनिवार को बेत हनौन के उत्तरी गाजा पट्टी क्षेत्र में खेत में भोजन की तलाश कर रहे तीन नागरिक इजराइली हमलों में मारे गए.

दरअसल इजराइल के हमले लगातार बढ़ते जा रहा है, जिससे हालात और भी खराब होते जा रहे हैं. जिसके चलते एजेंसियों ने फिलिस्तीनी क्षेत्र में मानवीय आपदा की चेतावनी दी है लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच रहे हैं. गाजा में लोगों के सामने खाने का संकट खड़ा हो गया है, बच्चे भूख से तड़प रहे हैं.

Gazaगाजा में भूख से तड़प रहे लोग

इजराइल के हमलों से मची तबाही

इधर गााजा और हमास के बीच युद्ध विराम की बातचीत शुरू होने से पहले ही इजराइल ने राफा शहर में टेंट पर हमला किया. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हमले में कम से कम 11 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई. इस जगह लोग अपनी जान बचाने के लिए ठहरे हुए थे.वहीं राफा के तेल अल-सुल्तान इलाके में भी इजराइली सेना ने हमला किया जिसमें एक डॉक्टर की मौत हो गई जबकि 50 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

हमास के कई आतंकी हुए ढेर

इजराइली ने दावा किया ही कि उसके सैनिकों ने खान यूनिस में आठ आतंकवादियों, मध्य गाजा पट्टी में लगभग 20 आतंकवादियों और गाजा शहर के पास रिमल में तीन और आतंकवादियों को मार गिराया.

बीते शुक्रवार के इजराइल ने मध्य गाजा में हमला किया जिसमें करीब 115 फिलिस्तीनी नागरिकों के मौत हो गई. मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. वहीं करीब 7 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. वहीं गुरुवार को भी इजराइली सेना ने इसी इलाके में बमबारी की थी जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी वहीं 700 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. पिछले दिनों से इजराइली सेना गाजा में कहर बरपा रही है.

आपको बता दें कि इजराइली हमलों से बचने के लिए करीब दस लाख से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक राफा क्षेत्र में पनाह लिए हुए हैं. इजराइल के हमलों में अब तक करीब 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी – भारत संपर्क| शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री…- भारत संपर्क| विधानसभा की कार्यवाही से आमजनों को अवगत कराने में संसदीय…- भारत संपर्क| चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क