Food Hacks: सर्दियों में लंबे समय तक खाना कैसे रखें गर्म, ये देसी टिप्स आएंगे…

0
Food Hacks: सर्दियों में लंबे समय तक खाना कैसे रखें गर्म, ये देसी टिप्स आएंगे…

बार-बार खाना गर्म करना अपने आप में बड़ा टास्क है और इससे खाने के पोषक तत्व भी नष्ट हो जाते हैं. लेकिन इस समस्या से बचने के लिए सिंपल टिप्स फॉलो किए जा सकते हैं. तो यहां हम आपको आसान हैक्स बताने वाले हैं, जो सर्दियों के सीजन में आपके खाने को लंबे समय तक गर्म रखेंगे.

एल्यूमिनियम फॉइल

खाने को गर्म रखने के लिए हम अक्सर एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करते हैं. बर्तन पर इसकी एक परत पेटकर रखने से भी खाना गर्म रहेगा. इसके अलावा, आपस रोटियों और पराठों को एक पेपर रैप में लपेटें. फिर उसे एल्युमिनियम में लपेटकर स्टोर करें. ऐसा करने से सुबह की बनी रोटियां दोपहर तक गर्म रहेंगी.

थर्मल बैग

क्या आप जानते हैं कि आप थर्मल बैग की मदद से भी खाना गर्म रख सकते हैं. आप अखबार, प्लास्टिक और कपड़े की कई परतों का उपयोग करके एक इंसुलेटेड कैरियर बनाएं. हीट सील करने के लिए अपने खाने के कंटेनर को इससे बने बैग में रखें.

कांसा या पीतल के बर्तन

सर्दियों के दौरान आप कांसा या पीतल से बने बर्तनों में भी खाना रख सकते हैं. ये पारंपरिक बर्तन सर्दियों में खाने को गुनगुना रखने के लिए बेस्ट ऑप्शन है. ये न केवल भोजन को गर्म रखते हैं, बल्कि आपके खाने के अनुभव को भी बढ़ाते हैं. अगर अब तक आपने कांसे और पीतल के बर्तन बक्से में रखे हैं, तो अब उन्हें निकालने का वक्त आ गया है.

आप इन सिंपल टिप्स को फॉलो करके सर्दियों में बिना माइक्रोवेव के खाने को लंबे समय तक गुनगुना रख सकते हैं. इससे आपको बार-बार खाना गर्म करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छतरपुर: पुलिस से परेशान महिला ने एसपी से मांगी आत्महत्या की इजाजत, साहब ने … – भारत संपर्क| बांके बिहारी को हाथ जोड़े, दर्शन किया, मंदिर के चौखट से निकला… नीचे गिरा … – भारत संपर्क| Food Hacks: सर्दियों में लंबे समय तक खाना कैसे रखें गर्म, ये देसी टिप्स आएंगे…| बिहार: चौकीदार ने बार डांसर के साथ वर्दी में लगाए ठुमके, वीडियो हो गया…| UGC NET 2024 December Registration: यूजीसी नेट 2024 दिसंबर सेशन एग्जाम के लिए…