खाद्य निरीक्षक पर पद और अधिकार का दुरुपयोग करने का लगा गंभीर…- भारत संपर्क

0

खाद्य निरीक्षक पर पद और अधिकार का दुरुपयोग करने का लगा गंभीर आरोप, समूह के ऊपर मढ़ दिया दोष, कलेक्टर से जांच की मांग

कोरबा। खाद्य निरीक्षक पर अपने पद और मिले अधिकार का दुरुपयोग करने गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि उन्होंने खुद को सही साबित करने के लिए समूह के ऊपर सारा दोष मढ़ दिया। इस पूरे मामले में जांच की मांग की गई है। पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत परसदा एवं शिवपुर के उचित मुल्य दुकान के खाद्यान्न में कटौती करने, खाद्यान्न के बदले राशि उगाही करने तथा जेल भेजने की धमकी देकर डराने-धमकाने का आरोप खाद्य निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार लांझी पर लगे हैं। उनके विरुद्ध जांच करने तथा जांच होने तक एस.डी.एम न्यायालय पाली की कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाने का आग्रह कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारी पाली से किया गया है। इस मामले में प्रार्थी ग्राम पंचायत परसदा के निवासी तथा गणेश स्व सहायता समूह के सदस्य हैं। शिकायत के अनुसार समूह के द्वारा ग्राम पंचायत परसदा एवं शिवपुर की उचित मूल्य दुकान का नियमित संचालन किया जा रहा था एवं संचालन अवधि के दौरान खाद्य निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार लांझी के द्वारा खाद्यान्न में कटौती किये जाने के कारण हितग्रहियों को पर्याप्त मात्र में खाद्यान्न नहीं मिल पाता था। खाद्य निरीक्षक के द्वारा पूरा खाद्यान्न भेजने हेतु राशि की मांग की जाती थी। दुकान संचालन को निरंतर जारी रखने के उ?द्देश्य से उनके द्वारा कहने पर सहयोगी श्रीपाल सिंह राजपूत के मोबाईल फोन पे के माध्यम से खाद्य निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार लांझी के खाते में अलग-अलग किस्तों में लगभग 4-5 लाख रू. एवं उन्ही के कहने पर गोदाम में कार्यरत कर्मचारी राहुल महंत के खाते में डाला गया था। इसके बावजूद भी पर्याप्त खाद्यान्न नहीं भेजा गया और न ही रूपये वापस किया गया। जबकि शिकायत होने पर उनके द्वारा जांच अधिकारी के रूप में अपने गलती को छिपाकर सारा आरोप समूह के ऊपर डालकर प्रतिवेदन बना दिया गया। जांच के दौरान समूह की बातों को अनसुना कर दिया गया। जिसके कारण से उनकी जांच प्रक्रिया पर समूह को पूर्ण रूप से आशंका है। वे पुन: जांच कराना चाहते हैं। समूह ने राशि भेजने का प्रमाण देते हुए पाली एसडीएम से उनके न्यायालय द्वारा जारी कार्यवाही पर विराम लगाते हुए निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार लांझी की भ्रष्ट गतिविधियों की जांच कराने का आग्रह किया है।मामले में खाद्य निरीक्षक की प्रतिक्रिया फि़लहाल नहीं मिल सकी है।खाद्य निरीक्षक के पक्षपात पूर्ण तरीके से तैयार जांच प्रतिवेदन के आधार पर एस.डी.एम पाली के द्वारा गणेश स्व सहायता समूह को आरोपी मानते हुए खाद्यान्न जमा करने की कार्यवाही की जा रही है। बार-बार नोटिस देकर कार्यवाही की चेतावनी दी जा रही है। जिससे सभी सदस्य बहुत ही भयभीत तथा मानसिक रूप से परेशान हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रात-रात भर पार्टी, डेटिंग… युवराज सिंह ने कैसे छुड़ाई अभिषेक शर्मा की ये … – भारत संपर्क| कलेक्टर ने की सुशासन तिहार के आवेदनों के निराकरण की समीक्षा- भारत संपर्क| गर्मी में भी वजन नहीं घट रहा हैं तो इसका कारण हो सकती हैं ये गलतियां| TS Telangana Inter Results 2025: तेलंगाना बोर्ड इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर का…| छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी – भारत संपर्क न्यूज़ …