राज्य के पेट्रोल पंपों में फूड लाइसेंस की अनिवार्यता समाप्त,…- भारत संपर्क

0
राज्य के पेट्रोल पंपों में फूड लाइसेंस की अनिवार्यता समाप्त,…- भारत संपर्क

बिलासपुर- राज्य के पेट्रोल पंपों में छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट एवं हाई स्पीड डीजल ऑयल (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेश, 1980 के तहत पेट्रोलियम उत्पादों के विक्रय हेतु रिटेल सेलिंग लायसेंस फूड लाइसेंस की अनिवार्यता थी,जिसको संज्ञान में लाते हुए इससे जुड़ी विसंगतियों की ओर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने पिछले साल के बजट सत्र में मुद्दा उठाया था। जिसके बाद खाद्य विभाग ने निरस्तीकरण की प्रक्रिया करते हुए पेट्रोल पंपों से फूड लाइसेंस की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है।

पिछले साल के विधानसभा बजट सत्र में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने खाद्य मंत्री से पूछा था की पेट्रोल पम्प संचालन हेतु फूड लायसेंस की अनिवार्यता है? यदि हाँ, तो किस नियम/अधिनियम के तहत कब से लागू किया गया है? और क्या उपरोक्त नियम की अनिवार्यता को समाप्त करने का प्रस्ताव शासन के समक्ष लंबित हैं? यदि हाँ, तो कब तक समाप्त कर दिया जावेगा? जिस पर जवाब देते हुए खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने बताया था की आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट एवं हाई स्पीड डीजल ऑयल (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेश, 1980 के तहत पेट्रोलियम उत्पादों के विक्रय हेतु रिटेल सेलिंग लायसेंस फूड लाइसेंस की अनिवार्यता है,जिसे समाप्त करने हेतु कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ में योगी को PM फेस बनाने की थी तैयारी, अखिलेश यादव का बड़ा दावा – भारत संपर्क| डीजे गाड़ी ने दूल्हे के जीजा सहित दो को रौंदा, मातम में बदला शादी का जश्न;…| सांप से शिकार चुराना चाहता था शेर, विषधर ने जंगल के राजा की हवा कर दी टाइट| चंदन बागान के मालिक थे IPS ओमप्रकाश, 2015 में बने थे DG, अब खून से लथपथ मिला शव| IPL 2025 के बाद भी संन्यास नहीं लेंगे एमएस धोनी? MI के खिलाफ हार के बाद दिय… – भारत संपर्क