बैतूल में पहली बार मरीज को किया गया एयरलिफ्ट, मिला पीएमश्री एयर एंबुलेंस यो… – भारत संपर्क

0
बैतूल में पहली बार मरीज को किया गया एयरलिफ्ट, मिला पीएमश्री एयर एंबुलेंस यो… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के बैतूल में पहली बार किसी मरीज के इलाज के लिए पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना का इस्तेमाल किया गया है. जख्मी मरीज को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया है. जानकारी के मुताबिक इस मरीज का नाम शेखलाल हर्ले है. पेशे से राजमिस्त्री शेखलाल हर्ले फिलहाल गंभीर तौर पर अस्वस्थ हो गए हैं. वो ऊंचाई से गिर गए थे.
जानकारी के मुताबिक शेखलाल हर्ले काम करने के दौरान हादसे का शिकार हो गए. ये हादसा उस वक्त हुआ जब शेखलाल चकोरा में छज्जे में प्लास्टर कर रहे थे. काम करते हुए वो ऊंचाई से नीचे गिर गए. प्राथमिक उपचार के दौरान पता चला कि उनकी स्पाइन में गंभीर चोट आ गई, इस कारण उसमें फ्रैक्चर हो गया.
सुबह 11 बजे मरीज हुआ एयरलिफ्ट
इस हादसे के बाद शेखलाल चकोरा चलने फिरने में बिल्कुल असमर्थ हो गए. इसकी जानकारी जब प्रशासन तक पहुंची तो एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई. बुधवार की सुबह 11 बजे बैतूल के परेड ग्राउंड में हेलिकॉप्टर पहुंचा. इसके बाद शेखलाल हर्ले को फौरन बैतूल से भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया. मध्य प्रदेश सरकार की ओर से मिली इस सेवा से हर्ले परिवार ने आभार जताया है.
प्रदेश में अब तक 13 मरीज एयरलिफ्ट
मध्य प्रदेश में शेखलाल हर्ले ऐसे 13वें मरीज हैं जिनको एयरलिफ्ट किया गया है जबकि बैतूल से पहली बार किसी मरीज को पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना का लाभ मिला है. शेखलाल हर्ले के परिजनों ने बताया है कि उनको मुख्यमंत्री मोहन यादव की हेलीकॉप्टर सेवा योजना की जानकारी शुरुआती इलाज करने वाले डॉक्टर से मिली थी. अगर इस सेवा का लाभ नहीं मिलता वो उनको कहीं भी इलाज के लिए ले जाने में समर्थ नहीं थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Himesh Deepika Song: हिमेश रेशमिया का वो गाना, जिसने बदल डाली थी दीपिका पादुकोण… – भारत संपर्क| दुनिया की पहली AI मंत्री, करप्शन से निपटने के लिए इस देश की सरकार ने दी जिम्मेदारी – भारत संपर्क| लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क| बिहार कला पुरस्कार के लिए 52 कलाकारों का चयन, 24 सितंबर को होंगे सम्मानित| Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …