सालों से कान का दर्द झेल रहा था शख्स, एक दिन अचानक निकली वो चीज जिसकी डॉक्टर को भी…


सालों से कान में था दर्द Image Credit source: Getty Images
कई बार ऐसा होता है, जहां हम लोग छोटी-छोटी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसका काफी भंयकर परिणाम हम लोगों को देखने के लिए मिलता है. लोग इसको लेकर दवाइयां भी खाते हैं, लेकिन बावजूद इसके कोई फर्क नहीं पड़ता और फिर एक दिन कुछ ऐसा होता है कि जिससे पैरों तले जमीन ही खिसक जाती है. ऐसा ही कुछ इन दिनों पत्रकारिता के छात्र के साथ देखने को मिला, जहां वो एक दशक से ज्यादा अपने कान को लेकर परेशान था और एक दिन उसके कान से चौंकाने वाली चीज निकली. जिसकी उसने कभी उम्मीद ही नहीं की थी.
हम बात कर रहे हैं 30 साल के डैरेन मैककॉनची (Darren McConachie) के बारे में और वो पिछले एक दशक से ज्यादा अपने कान के दर्द को लेकर काफी ज्यादा परेशान थे. जो समय के साथ बढ़ता जा रहा था. इसको लेकर डैरेन ने डॉक्टरों को भी दिखाया और उन्होंने उसे कुछ दवाइंया दी. जिसे उन्होंने कुछ समय तक खाया, लेकिन उसका कुछ खास फायदा नहीं हुआ. अब जैसे-जैसे समय बीतता गया ये दर्द और ज्यादा बढ़ता गया. जिसको लेकर डैरेन को लगा कि ये कोई इंफेक्शन है.
आखिर क्या था कान के अंदर?
हालांकि एक रात कुछ ऐसा हुआ कि ये दर्द काफी ज्यादा बढ़ गया. मीडिया से बात करते हुए डैरेन ने कहा कि इस असहनीय दर्द को देखकर ऐसा लगा कि मेरे कान का पर्दा फट गया है. इसके बाद कान से बच्चों के खिलौने वाला लीवो बाहर निकला. जिसे देखने के बाद मुझे काफी हैरानी हुई. इसको देखकर तो ऐसा लग रहा था कि कान अंदर से फट गया है और टुकड़ा बाहर निकल आया. यहां हैरानी की बात तो मेरे लिए ये था कि जैसे ही ये टुकड़ा मेरे कान से बाहर आया…मुझे दर्द में काफी ज्यादा आराम देखने को मिला.
जब वो इसको लेकर डॉक्टर के पास गई तो ये नजारा देखने के बाद डॉक्टर के भी होश उड़ गए. इसको लेकर पहले तो वो भी कुछ बोल नहीं पाए. इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे टेस्ट के दौरान इसका शक तो हुआ लेकिन उम्मीद नहीं थी कि कान में ऐसा कुछ हो सकता है. फिलहाल डैरेन और उसका परिवार ये सोच रहा है कि आखिर कैसे लीवो कान में घुसा होगा. फिलहाल कान से खिलौना निकलने के बाद डैरेन की सुनने की शक्ति काफी अच्छी हो गई है और वो अब सबकुछ अच्छे से सुन सकते हैं.