विदेशी निवेशक भारत पर मेहरबान, दो हफ्ते में खजाने में आए 79…- भारत संपर्क

0
विदेशी निवेशक भारत पर मेहरबान, दो हफ्ते में खजाने में आए 79…- भारत संपर्क
विदेशी निवेशक भारत पर मेहरबान, दो हफ्ते में खजाने में आए 79 हजार करोड़

बीते दो हफ्ते में देश के फॉरेक्स रिजर्व में 9.50 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा हुआ है.

विदेशी निवेश भारत पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान दिखाई दे रहे हैं. बीते दो हफ्ते में देश के फॉरेक्स रिजर्व में साढ़े 9 अरब डॉलर से ज्यादा यानी 79 हजार करोड़ रुपए आ चुके हैं. अगर बात लेटेस्ट डाटा की करें तो साढे 6 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा देखने मिला है. लगातार दूसरा सप्ताह है जब देश के फॉरेक्स रिजर्व में बढ़ोतरी देखने को मिली है. वैसे फॉरेक्स रिजर्व अभी भी अपने लाइफ टाइम हाई से कम नहीं है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश का फॉरेक्स रिजर्व कितना हो गया है.

फॉरेक्स रिजर्व में इजाफा

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि 1 मार्च को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 6.55 बिलियन डॉलर बढ़कर 625.626 बिलियन डॉलर हो गया. पिछले सप्ताह में, कुल भंडार 2.975 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 619.072 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया था. खास बात तो ये है कि अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया था. उसके बाद अभी तक देश का फॉरेक्स रिजर्व इस लेवल पर नहीं पहुंच सका है. जानकारों का कहना है कि मौजूदा साल में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 650 बिलियन डॉलर के लेवल को पार कर जाएगा.

ये भी पढ़ें

असेट्स और गोल्ड रिजर्व में भी इजाफा

वहीं दूसरी ओर 1 मार्च को समाप्त सप्ताह में असेट्स में 6.043 बिलियन डॉलर बढ़कर 554.231 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया. आरबीआई के डाटा के अनुसार देश का गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा है जिसमें 569 मिलियन इजाफा देखने को मिला है और कुल गोल्ड रिजर्व 48.417 बिलियन डॉलर का हो गया. सेंट्रल बैंक ने कहा कि एसडीआर 17 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 18.18 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गए. आराबीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ के साथ भारत की आरक्षित स्थिति भी 41 मिलियन अमेरिकी डॉलर कम होकर 4.798 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डिंपल यादव ने खुद कटवाया इकरा हसन का बर्थडे केक, अखिलेश ने अपने हाथों से दि… – भारत संपर्क| NDA गठबंधन में ‘ऑल इज वेल’, प्रियंका गांधी ने बिहारियों का उड़ाया…| चक्रधर समारोह 2025: केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Ghee Vs Butter: देसी घी या मक्खन…किसमे होता है ज्यादा फैट, जानें सेहत के लिए…| जमात-ए-इस्लामी से गठबंधन नहीं करेंगी खालिदा जिया,BNP ने शुरू की बांग्लादेश चुनाव की… – भारत संपर्क