विदेशी महिला ने माइक्रोवेव का किया जबरदस्त इस्तेमाल, लोग बोले इन्हें अब रोज मिलेंगे…

0
विदेशी महिला ने माइक्रोवेव का किया जबरदस्त इस्तेमाल, लोग बोले इन्हें अब रोज मिलेंगे…
विदेशी महिला ने माइक्रोवेव का किया जबरदस्त इस्तेमाल, लोग बोले- इन्हें अब रोज मिलेंगे गर्मागर्म चेक मिलेंगे

माइक्रोवेव से किया जुगाड़ Image Credit source: Instagram

दुनिया में जुगाड़ू लोगों की कोई कमी नहीं है. ऐसे लोग भरे पड़े हैं, जो जुगाड़ से अद्भुत चीजें बनाने का हुनर रखते हैं. सोशल मीडिया पर भी ऐसे वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिसमें लोग जुगाड़ से अद्भुत चीजें बनाते नजर आते हैं. फिलहाल ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे और मान जाएंगे कि विदेशी भी अब हमारी जुगाड़ टेक्नोलॉजी अपनाना चाह रहे हैं.

जुगाड़ एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल हम इंडियंस अच्छे से जानते हैं. यकीन मानिए इस टेक्नोलॉजी के सहारे हम लोग अपने घर के किसी भी सामान को ऐसे ही खराब नहीं होने देते. हमारे देश के जुगाड़बाज इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अपने काम की चीजें बना लेते हैं. हालांकि इन चीजों को देखने के बाद अक्सर विदेशी लोग खूब हंसा करते थे लेकिन अब इसका इस्तेमाल वो लोग भी करने लगे हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए…जहां शख्स ने माइक्रोवेव को ही लेटर बॉक्स बना दिया. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है.

यहां देखिए वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला के गार्डन में लेटर बॉक्स की जगह माइक्रोवेव रखा हुआ है. इसके साथ ही एक महिला नजर आ रही है, जो बताती है कि इसका इस्तेमाल वो इसलिए कर रही क्योंकि उनका लेटरबॉक्स खराब हो गया है. यही कारण है कि महिला ने अपना लेटर बॉक्स खराब होने खाना गर्म करने का माइक्रोवेव पर उसकी जगह फिक्स कर दिया है.

इस वीडियो को इंस्टा पर शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं . साथ ही, तमाम यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं. जहां कुछ लोग बंदे का कारनामा देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे, तो वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि ये माइक्रोवेव नहीं मेलक्रोवेव है. एक अन्य यूजर ने इस वीडियो को देखने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘ अब यही से गर्मा-गरम चेक आया करेगा.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GT vs RR IPL Match Result: सुदर्शन और कृष्णा के आगे राजस्थान की बोलती बंद, … – भारत संपर्क| पंजाब में NEP 2020 का विरोध तेज, शिक्षकों और छात्रों ने लगाया ये आरोप| विशेष लेख : कभी था नक्सलगढ़, अब बन रहा विकास का गढ़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिगड़ गए एकता कपूर से राम कपूर के रिश्ते? एक्टर की बीवी ने बताई सच्चाई – भारत संपर्क| *धर्मांतरण विवाद में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन कलः जशपुर में प्रिंसिपल की…- भारत संपर्क