सबकुछ भुलाकर इराक चले तुर्की के राष्ट्रपति, आखिर क्या है एजेंडा? | Turkey recep… – भारत संपर्क

0
सबकुछ भुलाकर इराक चले तुर्की के राष्ट्रपति, आखिर क्या है एजेंडा? | Turkey recep… – भारत संपर्क
सबकुछ भुलाकर इराक चले तुर्की के राष्ट्रपति, आखिर क्या है एजेंडा?

तुर्की में राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन. (फाइल फोटो)

तुर्की राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन 2011 के बाद इराक के दौरे पर जा रहे हैं. दोनों ही देश आपस में एक बड़ा बॉर्डर शेयर करते हैं. पड़ोसी देश होने के साथ-साथ दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर लंबे समय से विवाद भी चला आ रहा है. इस मुलाकात में इन विवादों को सुलझाने पर चर्चा होनी है. चर्चा वाले मुद्दों में दोनों देशों के बीच पानी का बंटवारा, गैस, तेल के साथ-साथ उत्तरी इराक में पैर जमाने वाले कुर्द आतंकवादी समूह के खिलाफ लड़ाई में बगदाद से सहयोग शामिल है.

तुर्की की सरकारी एजेंसी ‘अनादोलू’ के मुताबिक अपनी इस यात्रा को लेकर एर्दोगन ने कहा, “हमारी यात्रा का सबसे अहम एजेंडा पानी है. इराक ने पानी के संबंध में कुछ मांग की है और हम इन मुद्दों पर काम कर रहे हैं. हम उनके साथ इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश करेंगे. वे पहले से ही इस मामले को सुलझाना चाहते हैं. हम इराक के साथ मिलके इस दिशा में कदम उठाएंगे.

कुर्दिस्तान भी जा सकते हैं एर्दोगन

तुर्क सूत्रों ने संकेत दिए कि एर्दोगन अपनी बगदाद यात्रा के दौरान कुर्द अधिरकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वे कुर्दिस्तान क्षेत्र की राजधानी एरबिल भी जा सकते हैं. हालांकि इराकी अधिकारियों ने इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं की है.

यात्रा के दौरान कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK), पानी और तुर्की के सेहान बंदरगाह के माध्यम से इराकी तेल के निर्यात सहित कई लंबित मुद्दों के हल किए जाने की उम्मीद है.

क्या है कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी ?

1970 के दशक के आखिर में बनी PKK तुर्की के कुर्द इलाके में आजादी चाहती है. इसे तुर्की, अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ द्वारा ‘आतंकवादी संगठन’ के रूप में नामित किया गया है. तुर्की सेना लंबे समय से PKK के साथ संघर्ष कर रही है. PKK के लड़ाके और तुर्की सेना के बीच सैन्य संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस यात्रा में एर्दोगन बात चीत से इस मसले को भी हल करने कोशिश कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया तो बिना कपड़ों के घूमूंगा, जानिए किसने किया चौ… – भारत संपर्क| अब घर के पास ही मिलेंगी सस्ती सरकारी दवाएं, 2 साल में…- भारत संपर्क| सेप्टिक टैंक से पानी निकालते समय युवक को लगा करंट, हुई मौत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Success Story: झारखंड के शिवम ने IITs में नहीं लिया दाखिला, अब गूगल देगा 2 करोड़…| Viral Video: नई कार की डिलीवरी के समय शोरूम में ही नाचने लगे बुजुर्ग दंपति, कैमरे में…