भूल गए फोन का पासवर्ड? इस ट्रिक से मिनटों में हो जाएगा अनलॉक – भारत संपर्क

कई बार दोस्तों या फैमिली के वजह से फोन का पासकोड बदलना पड़ता है. ऐसे में बार-बार पासकोड बदलने के वजह से उसे याद रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. अब अगर आप भी बार-बार फोन का पासकोड बदल देते हैं और बाद में याद नहीं रखने के वजह से फोन को अनलॉक नहीं कर पाते तो इन ट्रिक्स को याद रखें. यहां हम जो ट्रिक्स बताएंगे उन्हें आप कभी भी फॉलो कर सकते हैं. आपको किसी सर्विस सेंटर जाने कि भी जरूरत नहीं पड़ेगी. आप अपने लॉक हुए फोन को घर बैठे अनलॉक कर सकते हैं. बस नीचे दी गई ट्रिक्स को फॉलो करें.
ये ट्रिक आएगी काम
फोन को अनलॉक करने के लिए आपको अपने लैपटॉप में Dr.Fone ऐप ओपन करना होगी. ऐप ओपन करने के बाद अपने आईफोन को लैपटॉप से कनेक्ट करें. इसके बाद ऐप पर जाएं और स्क्रीन अनलॉक पर क्लिक करें. अब स्क्रीन पर 3 स्टेप शो हो रहे होंगे उन्हें फॉलो करें. इसके बाद आईफोन अनलॉक हो जाएगा.
एक बात का ध्यान रखें कि Dr.Fone थर्ड पार्टी ऐप है. इसे यूज करने से पहले गूगल पर टर्म्स एंड कंडीशन, रिव्यू-रेटिंग को ध्यान से पढ़ें.
Find My iPhone
अगर आपके फोन में Find My iPhone पहले से इनेबल होगा तो आप इसका यूज iPhone का डेटा रिमोटली हटाने के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा फोन को रीसेट भी कर सकते हैं. ऐसा करने से आपका पासकोड हट जाएगा. इसके बाद आप iPhone को रीसेट कर सकेंगे. वैसे इस प्रोसेस को आप फोन चोरी होने पर भी ट्राई कर सकते हैं.
कंप्यूटर यूज से होगा फोन अनलॉक
अगर आप चाहें तो Mac या Windows कंप्यूटर के जरिए भी अपना आईफोन रीसेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले iTunes में जाना होगा. इसके बाद अपने आईफोन को रिकवरी मोड पर डाल दें. अब iTunes में रीस्टोर का ऑप्शन सलेक्ट करें. आपका आईफोन रीसेट हो जाएगा. इसके बाद आप नया पासकोड भी सेट कर सकते हैं.
अगर आप बार-बार पासकोड बदलते रहते हैं तो एक चीज हमेशा फॉलो करें कि टाइम टू टाइम बैकअप जरूर लेते रहें. इससे आपका डेटा सेफ रहेगा.