स्पीडबोट लेकर ताइवान में घुसा चीनी नौसेना का पूर्व कैप्टन, मचा हड़कंप | china taiwan… – भारत संपर्क

0
स्पीडबोट लेकर ताइवान में घुसा चीनी नौसेना का पूर्व कैप्टन, मचा हड़कंप | china taiwan… – भारत संपर्क
स्पीडबोट लेकर ताइवान में घुसा चीनी नौसेना का पूर्व कैप्टन, मचा हड़कंप

सांकेतिक तस्वीर.

चीन की नौसेना का एक पूर्व कैप्टन मंगलवार को स्पीडबोट लेकर ताइवान में घुस गया. वो राजधानी ताइपे के बाहर एक घाट तक पहुंच गया. इस घटना से हड़कंप मच गया और ताइवान की नौसेना को भी चौंका दिया. ये घटना उस वक्त हुई है, जब चीन और ताइवान के बीच तनाव चल रहा है. अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. उधर, ताइवान के नेताओं ने इस घटना की आलोचना की है.

न्यू ताइपे में तमसुई के तट से 11 किलोमीटर दूर एक चीनी नागरिक को देखा गया. ताइपे शहर की ओर जाने वाली तमसुई नदी में प्रवेश करने के बाद उसकी स्पीडबोट घाट पर खड़ी एक बोट से टकरा गई थी. इसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उससे पूछताछ की. इस दौरान उसने अपना नाम रुआन (60 साल) बताया.

बयानबाजी की वजह से अधिकारियों ने सताया था

रुआन ने खुद को चीनी नौसेना का पूर्व कैप्टन बताया है. उसने कहा है कि वो एक दिन पहले ही चीन के फूजौ शहर के निंगडे बंदरगाह से रवाना हुआ था. वहीं, ताइवान के तटरक्षक का कहना है कि बोट पर कोई खाद्य या पेय पदार्थ नहीं मिला है. खुद को चीनी नौसेना का कैप्टन बताने वाले शख्स ने कहा है कि उसे गलत बयानबाजी के कारण अधिकारियों ने सताया था. इस वजह से वो ताइवान भाग जाना चाहता था.

स्पीडबोट की घुसपैठ बीजिंग की साजिश का हिस्सा!

इस मामले में ताइवान के रक्षा मंत्री वेलिंगटन कू ने कहा कि इसकी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि स्पीडबोट की घुसपैठ बीजिंग की एक साजिश का हिस्सा हो सकता है. रक्षा मंत्रालय चीन की ओर से इस तरह की घुसपैठ को रोकने के लिए मजबूत कदम उठाएगा. चीन ताइवान को खुद से अलग हो गया एक राज्य मानता है. उसका यह भी दावा है कि ताइवान को एक दिन बीजिंग के कंट्रोल में आना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| TV9 एजुकेशन एक्सपो 2025: डटकर करें परीक्षा का सामना, CET को लेकर छात्रों को मिले…| केंद्रीय गृह मंत्री का ऐलान : हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री ने किया परिवारिक छत्तीसगढ़ी फिल्म सुहाग का…- भारत संपर्क| Ram Navami 2025 Wishes: इन संदेशों से अपनों को भेजें रामनवमी की शुभकामनाएं