ट्विटर के पूर्व सीईओ ने किया एलन मस्क पर मुकदमा, 1061 करोड़…- भारत संपर्क

0
ट्विटर के पूर्व सीईओ ने किया एलन मस्क पर मुकदमा, 1061 करोड़…- भारत संपर्क
ट्विटर के पूर्व सीईओ ने किया एलन मस्क पर मुकदमा, 1061 करोड़ का मांगा हर्जाना

एलन मस्‍क पर मुकदमा

एक तरफ एलन मस्क से दुनिया के सबसे अमीर शख्स होने का तमगा छिन गया है. तो वहीं दूसरी और उनके पूर्व कर्मचारी ने उनपर मुकदमा ठोक दिया है. दरअसल ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल और मुख्य कानूनी अधिकारी विजया गड्डे सहित कंपनी की पिछली नेतृत्व टीम ने एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.

मुकदमे में इन लोगों ने अरबति कारोबारी एलन मस्क पर आरोप लगाया गया है कि मस्क ने इन लोगों को बिना किसी कारण कंपनी से निकाल दिया. ट्विटर के पूर्व सीईओ समेत पूर्व अधिकारियों ने मिलकर 12.8 करोड़ डॉलर ( 1061 करोड़ रुपए) बकाये का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है.

अमेरिकी कोर्ट में दायर हुआ मुकदमा

ये भी पढ़ें

ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल, गड्डे, ट्विटर के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल और जनरल काउंसिल सीन एडगेट ने कैलिफोर्निया के उत्तरी जिले के अमेरिकी जिला न्यायालय में टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख और एक्स कॉर्प के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.मुकदमे में कहा गया है कि मस्क के मन में अग्रवाल, गड्डे, सेगल और एडगेट के लिए बहुत अधिक गुस्सा है, क्योंकि इन लोगों ने मस्क के ट्विटर सौदे से पीछे हटने की कोशिश करने के दौरान ट्विटर के सार्वजनिक शेयरधारकों के हितों का जोरदार प्रतिनिधित्व किया.

जीवन भर बदला लेने की कसम

मुकदमे में यह भी कहा गया है कि उनके प्रयासों के चलते मस्क ने जीवन भर बदला लेने की कसम खाई है. पराग अग्रवाल ने ट्विटर में करीब 11 साल किया किया है. जब एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया तब उन्होंने कंपनी में ताबड़तोड़ छंटनियां की थी. इसी कड़ी में मस्क ने पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल को भी निकाल दिया था. पराग के अलावा मस्क ने कई अधिकारियों को भी एक साथ चलता कर दिया था. पराग अग्रवाल को निकालने के मुद्दे ने काफी तूल पकड़ा था. इन छंटनियों पर एलन मस्क का कहना था कि वो कंपनी को नए सिरे से चलाना चाहते हैं. एलन मस्क ने जब ट्विटर का अधिग्रहण किया उसके बाद से इसमें कई तरह के बदलाव किए गए. यहां तक की ट्विटर का नाम भी बदलकर x कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Virat Kohli Birthday: 36 के हुए विराट…इन 36 कारनामों को करने में हैं नंबर… – भारत संपर्क| 1 जनवरी से MP में 4 नए मिशन होंगे शुरू… CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान – भारत संपर्क| 29 साल बाद Bhool Bhulaiya 3 से खत्म होगा माधुरी दीक्षित का इंतजार, मिलेगी करियर… – भारत संपर्क| IBPS RRB PO Mains Result 2024: आईबीपीएस आरआबी पीओ मेन्स रिजल्ट घोषित, ऐसे करें…| मुख्यमंत्री का राज्य प्रशासनिक सेवा के पदोन्नत अधिकारियों ने जताया आभार – भारत संपर्क न्यूज़ …