मंत्री लखन के बयान पर पूर्व मंत्री जयसिंह का पलटवार, दम है…- भारत संपर्क

0

मंत्री लखन के बयान पर पूर्व मंत्री जयसिंह का पलटवार, दम है तो मेरी प्रॉपर्टी मेरे काम की जांच करा ले: जयसिंह

 

कोरबा। सोमवार को प्रेस क्लब तिलक भवन में मंत्री लखन लाल देवांगन ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की संपत्ति की जांच को लेकर बयान दिया था। जिस जिस पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा है कि दम है तो मेरी संपत्ति, मेरे कार्यों की जांच करा ले, एक दिन का भी कुछ अगर इधर उधर मिल जाए तो कार्रवाई करें और जेल भेज दे हम तैयार हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी कहते थे कि पट्टा फर्जी है। हम बड़ा पट्टा देंगे। आज उसी पट्टा में प्रधानमंत्री आवास योजना के फार्म भरवाए जा रहे हैं। भाजपा सरकार के 1 साल हो गए, एक भी पट्टा नहीं दे पाए। हमने जिले में 10000 पट्टा बांटा। प्रदेश में कहीं भी इतना पट्टा नहीं बांटा गया है। कोरबा में 10000 और पट्टा बांटे जाने की जरूरत है। भाजपा आगामी 4 साल में यह पट्टा बांटकर दिखा दे। श्री अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम में 15 साल से बीजेपी के महापौर थे तो वार्डों में एक बूंद पानी के लिए जनता तरसती थी। जब नगर निगम में कांग्रेस का महापौर बने तो 67 वार्ड के हर घर में पानी पहुंचा। इसके लिए कोई फॉर्मेलिटी नहीं लगी। हमने 50000 घरों में मुफ्त में पानी पहुंचाने का काम किया है। कांग्रेस ने सड़क बिजली पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं के लिए काम किया है। हमने सड़क के लिए एस ई सी एल से 300 करोड़ जारी करवाए।भाजपा पिछले 1 साल में टेंडर तक नहीं निकल पाई। बीजेपी एस ई सी एल से 30 करोड़ निकलवा के दिखा दे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘एक होंठ कटे थे…’ नवजात बच्ची को गड्ढे में फेंक गईं दादी-नानी, कैसे बची ज… – भारत संपर्क| पटना के सरकारी अस्पताल में चूहों की मार, हड्डी का इलाज कराने आए मरीज की…| 12990 रुपए में 256GB स्टोरेज और 50MP कैमरा, इस सस्ते फोन में मिलेगी 16GB रैम! – भारत संपर्क| *अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक के उपस्थिति में,तीन…- भारत संपर्क| जो सरकार अच्छा काम करती है वह आम जनता के बीच जाने से नहीं कतराती :मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …