पाकिस्तान: पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी 5 साल तक नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, ECP ने… – भारत संपर्क
पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी 5 साल तक नहीं लड़ पाएंगे चुनाव
आम चुनाव से 5 दिन पहले इमरान खान को एक और बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) ने इमरान के करीबी और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को पांच साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है. कुरैशी अब पांच साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. पाकिस्तानी न्यूज ARY के मुताबिक, साइफर मामले में सजा के ऐलान के बाद पाकिस्तान चुनाव आयोग ने शाह महमूद कुरैशी को अयोग्य घोषित कर दिया गया है.
चुनाव आयोग (ECP) ने जो आदेश जारी किया है, उसमें लिखा गया है कि शाह महमूद कुरैशी को पाकिस्तान संविधान के अनुच्छेद 63 (1) (एच) के तहत अयोग्य करार दिया गया है. अब वह पांच साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. कुरैशी 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे. बता दें कि पाकिस्तान की विशेष अदालत ने 30 जनवरी को साइफर मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री कुरैशी को 10-10 साल की जेल की सजा सुनाई थी.स्पेशल कोर्ट से जज अबुल हसनत जुल्करनैन ने फैसला सुनाया था.
यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.