रोहित शर्मा को लेकर टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर ने दी वॉर्निंग, किया चौंका… – भारत संपर्क

0
रोहित शर्मा को लेकर टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर ने दी वॉर्निंग, किया चौंका… – भारत संपर्क

रोहित शर्मा के करियर को लेकर बड़ा दावा. (Photo: PTI)
रोहित शर्मा इन दिनों फॉर्म में नहीं चल रहे हैं. पिछले कुछ समय में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे और टेस्ट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही है. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद अपने घर पर भी भारतीय टीम का न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में भी सूपड़ा साफ हो चुका है. अब बारी है ऑस्ट्रेलिया दौरे की, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. इन मुकाबलों के नतीजों पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी फाइनल निर्भर है. इसे देखते हुए टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व सेलेक्टर कृष्णमचारी श्रीकांत ने भारतीय कप्तान को लेकर वॉर्निंग दी है. उन्होंने रोहित के करियर को लेकर चौंकाने वाला दावा भी किया है.
टीम इंडिया को जल्द करना होगा ये काम
श्रीकांत ने अपने यूट्यब चैनल के जरिए भारतीय टीम के मैनेजमेंट को चेताया है. उन्होंने जल्द से जल्द रोहित का रिप्लेसमेंट खोजने की बात कही है. उन्होंने दावा किया है कि अगर भारतीय टीम 22 नवंबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो रोहित टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगे. श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि ‘भारतीय टीम को ध्यान रखना होगा कि धीरे-धीरे रोहित की उम्र हो रही है. वह पहले ही टी20 क्रिकेट छोड़ चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो वह खुद ही टेस्ट क्रिकेट भी छोड़ देंगे. इसलिए आगे बारे में सोचना जरूरी है.’
रोहित शर्मा की तारीफ
न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद रोहित की ईमानदारी को लेकर श्रीकांत काफी प्रभावित नजर आए. कप्तानी और बल्लेबाजी में अपनी कमी को स्वीकार को लेकर उन्होंने ने रोहित की जमकर तारीफ की. श्रीकांत ने कहा कि ‘कम से कम रोहित के पास अपनी गलती को मानने की हिम्मत है. यही सबसे बड़ी बात होती है और इसी कारण कोई भी खिलाड़ी फिर से अपने फॉर्म में वापस आता है. मेरा मानना है कि उन्होंने पहला कदम बढ़ा दिया है और रिकवरी की तरफ हैं.’
ये भी पढ़ें

रोहित के करियर की सबसे खराब सीरीज
रोहित शर्मा के लिए न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज बल्लेबाज और कप्तान के तौर पर उनके करियर की सबसे खराब सीरीज साबित हुई. भारतीय कप्तान ने इस सीरीज में महज 15.16 की औसत से 91 रन बनाए. कम से कम 3 मैचो की टेस्ट सीरीज में ये उनके टेस्ट करियर का सबसे खराब औसत है. इतना ही नहीं स्पिन गेंदबाजों के दबदबे के बीच दो तेज गेंदबाजों ने उन्हें काफी परेशान किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित 6 में से 4 बार पेसर्स के खिलाफ आउट हुए. वहीं कप्तान के तौर पर रोहित के फैसले भी कई मौकों पर गलत रहे, जिसकी वजह से भारतीय टीम अपने घर पर पहली बार 3 मैचो की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Squid Games Recap: दूसरे पार्ट से पहले जानिए पहले सीजन में क्या-क्या हुआ था?… – भारत संपर्क| *किसानों को मिलेगा बाजार का लाभ, खुलेंगे रोजगार के अवसर: श्रीमती कौशल्या…- भारत संपर्क| अटल जी की 100वीं जयंती: पूर्व PM परिवार संग कैसे मनाते थे अपना जन्मदिन? – भारत संपर्क| शारदा गैस एजेंसी के मालिक और कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर…- भारत संपर्क| वाराणसी में कितना हुआ विकास, लखनऊ यूनिवर्सिटी करेगी स्टडी, कुलपति ने किया शहर का…