Youtube की पूर्व सीईओ के बेटे की मौत, ड्रग ओवरडोज बताई जा रही वजह | Former Youtube… – भारत संपर्क

0
Youtube की पूर्व सीईओ के बेटे की मौत, ड्रग ओवरडोज बताई जा रही वजह | Former Youtube… – भारत संपर्क
Youtube की पूर्व सीईओ के बेटे की मौत, ड्रग ओवरडोज बताई जा रही वजह

यूट्यूब की पूर्व सीईओ सूजान वोज्स्की के बेटे की मौत
फोटो कर्टेसी- एक्स

दुनिया की सबसे बड़ी टेक और वीडियो कंपनी यूट्यूब की पूर्व सीईओ सूजान वोज्स्की के बेटे की मौत हो गई है. 19 साल के मार्को ट्रोपर यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के बर्कली कैंपस में फर्स्ट ईयर के छात्र थे. यूनिवर्सिटी कैंपस के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले हफ्ते मार्को को बेसुध हाल में उसके हॉस्टल में पाया गया था. फिलहाल कहा जा रहा है कि ये एक प्राकृतिक मौत है.

पुलिस और हॉस्टल प्रशासन का मामले पर कहना है कि मार्को की मौत ड्रग ओवरडोस की वजह से हुई है. साथ ही मार्को की नानी एस्तेर वोज्स्की का कहना है कि उनका नाती ड्रग्स लेता था, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई होगी. मार्को ट्रोपर को दोपहर के समय बेसुध हाल में पाया गया था जिसके बाद तुरंत बर्कली फायर डिपार्टमेंट को अलर्ट किया गया. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कली पुलिस डिपार्टमेंट के मुताबिक ट्रोपर की जान बचाने के लिए सभी जरूरी उपाय किए गए. हालांकि, जब कोई फायदा नहीं हुआ तो कुछ ही देर में उसे मृत घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- भारी कर्ज में दबा भारत का ये पड़ोसी देश क्यों ईरान को पिला रहा चाय?

मार्को की नानी का बयान

मार्को की नानी का कहना है कि मार्को ने एक ड्रग लिया था और उन्हें नहीं पता की वह कौन सा ड्रग था, लेकिन इतना तय है कि वह ड्रग ही था. उन्होंने कहा कि अगर हमें पता होता तो शायद ये सब नहीं होता. वह एक जीनियस बच्चा था और सबसे प्यार करता था. उसकी मौत दिल तोड़ने वाली है. वह एक ऐसा बच्चा था जैसा हर कोई चाहेगा. इस हादसे को भूल पाना हमारे लिए असंभव सा लगता है. लेकिन हम सामने आकर बात इसलिए कर रहे हैं ताकी किसी और परिवार के साथ ऐसा न हो सके.

ये भी पढ़ें- 19000 गायों को लेकर इराक जा रहा था जहाज, अचानक एक शहर की अटक गई सांसें!

बच्चों से बात करना बहुत जरूरी

मार्को की नानी का कहना है कि अगर हम थोड़ा ध्यान देते तो शायद ऐसा नहीं होता. हमें अपने बच्चों से बात करना बहुत जरूरी है. उसकी मौत ने हमें तोड़कर रख दिया है. हम चाहते हैं कि इस विषय पर बात की जाए. वह एक बहुत ही प्यारा बच्चा था जो अपने दोस्तों और परिवार वालों से बहुत प्यार करता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क| Sanjay Dutt Disaster Film: बजट का आधा भी नहीं कमा सकी संजय दत्त की ये फिल्म, 6… – भारत संपर्क| गौतम गंभीर समेत 3 लोगों के बारे में शिकायत… भारत-इंग्लैंड सीरीज में ऐसा क… – भारत संपर्क