मिल गए नवजात बच्ची को गड्ढे में जिंदा दफनाने वाले मम्मी-पापा, क्यों किया था… – भारत संपर्क

0
मिल गए नवजात बच्ची को गड्ढे में जिंदा दफनाने वाले मम्मी-पापा, क्यों किया था… – भारत संपर्क

AI जेनरेटेड फोटो.

सोमवार 4 अक्टूबर को सम्भल में एक नवजात बच्ची कूड़े और मिट्टी के गड्ढे में पड़ी हुई मिली थी, जिसे देखकर वहां खेल रहे बच्चों ने शोर मचा दिया और स्थानीय लोगों को जानकारी दी. नवजात बच्ची मिट्टी से दबी थी लेकिन वह जिंदा थी. इसके बाद उस नन्ही सी जान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस बच्ची को जान से मारने के इरादे से दबाया गया था लेकिन किस्मत से वह बच गई. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया और नवजात बच्ची के माता-पिता का पता लगा लिया.
जब से बच्ची मिली थी तब से ही पुलिस इस बच्ची की मां की तलाश कर रही थी, जिसने उसे अपनी कोख में 9 महीने रखा लेकिन दुनिया में आते ही उसकी हत्या करने की कोशिश की और उसे मिट्टी में दबा गई. दरअसल यह मामला नखासा थाना के गांव मन्नीखेड़ा का है, जहां के खेत में नवजात बच्ची दबी मिली थी. पुलिस ने इस मामले को लेकर छानबीन शुरू की और क्षेत्र की आशा वर्कर्स से पुलिस ने गर्भवती महिलाओं की जानकारी निकलवाई.
प्रेमी और प्रेमिका गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस को इस गांव में एक युवक युवती के बीच अवैध संबंध से बच्ची पैदा होने की जानकारी मिली. पुलिस ने पूछताछ की तो चौंकाने वाला सच सामने आया, जहां प्रेमी प्रेमिका ने बदनामी से बचने के लिए बच्ची की हत्या करने की कोशिश की और उसे खेत में मिट्टी से दबा दिया था. इसी प्रेमी जोड़े ने बच्ची को जान से मारने कोशिश की, जिससे की उनकी बदनामी न हो. पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है.
कैसी है बच्ची की हालत?
वहीं नवजात शिशु की हालत फिलहाल ठीक है. उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक डॉ. दीपशिखा ने बताया कि नवजात शिशु की आंख और नाक में मिट्टी थी उसको साफ कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शानो शौकत से निकली बरात… घोड़ी पर बैठे दूल्हे राजा और मचा बवाल, चलने लगे ल… – भारत संपर्क| IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हथियार छोड़ मुख्यधारा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान