पंजाबी संस्था का स्थापना दिवस समारोह 28 दिसम्बर को…स्मारिका…- भारत संपर्क

0
पंजाबी संस्था का स्थापना दिवस समारोह 28 दिसम्बर को…स्मारिका…- भारत संपर्क

बिलासपुर। पंजाबी और पंजाबियत को सहेज कर रखने वाली पंजाबी संस्था बिलासपुर का स्थापना दिवस समारोह 28 दिसम्बर शनिवार को मनाया जाएगा। संस्था की महिला शाखा, पंजाबी हिन्दू महिला संस्था के सहयोग से यह समारोह गोविन्दम पैलेस, रिंग रोड-2  में आयोजित है। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। गुरूवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से जानकारी साझा करते हुए अध्यक्ष अशोक ऋषि ने बताया कि संस्था की स्थापना के गौरवशाली 58 वें वर्ष पर आयोजित इस समारोह को एक महापर्व के रूप में मनाया जायेगा। इस आयोजन में प्रमुख रूप से स्मारिका “धरोहर” का विमोचन किया जायेगा . उन्होंने बताया कि “धरोहर” में प्रमुखता से पंजाबी संस्था के स्थापना काल से अब तक के गौरवशाली इतिहास, संस्था द्वारा किये गए जन-कल्याण के कार्य, भविष्य की योजनायें, विचारोत्तेजक लेख तथा बिलासपुर के पंजाबी परिवारों के मोबाइल नंबर सहित विस्तृत विवरण प्रकाशित किये गए हैं।

श्री ऋषि ने आगे बताया कि सर्व-समाज समभाव की भावना के साथ इस अवसर का साक्षी बनने के लिए बिलासपुर के विभिन्न समाज प्रमुखों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ और छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा के प्रतिनिधि पदाधिकारी भी समारोह में शिरकत करेंगे। इस मौके पर समाज के प्रतिभा संपन्न लोगों का सम्मान भी किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस समारोह को भव्यता प्रदान करने के लिए संगीतमयी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां तथा पंजाब का लोकनृत्य गिद्दा व भांगड़ा भी मुख्य आकर्षण होंगे।
अध्यक्ष ऋषि ने बताया कि पंजाबी संस्था, बिलासपुर ने मानवता की सेवा को सबसे बड़ा धर्म मानते हुए विगत वर्षों में अनेक सेवा कार्यों में मन, वचन और कर्म से अपना सम्पूर्ण योगदान किया है। पंजाबी संस्था के भवन सहित ऑक्सीजन सिलेंडर, पेशेंट बेड और व्हील चेयर, डीप फ्रीजर और शव-वाहन की निःशुल्क सेवा प्रदाय का कार्य निरंतर जारी है। इसके अतिरिक्त स्कूली बच्चों को चरण-पादुका वितरण, शीत काल में जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण, ग्रीष्म काल में राहगीरों को शीतल पेय व लस्सी वितरण, मतदाता जागरूकता पहल तथा स्वास्थ्य एवं योग शिविरों का बढ़-चढ़कर आयोजन किया गया।
संस्था अपने सामाजिक और धार्मिक दायित्वों को निभाने और परस्पर सद्भाव की भावना को और गहरा करने के लिए प्रतिवर्ष “लोहड़ी” का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाती रही है। पत्र-वार्ता में संस्था के सचिव जगदीश दुआ, कार्यक्रम संचालक राजकुमार (सौरभ) कोहली, महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती योगिता दुआ, सचिव श्रीमती मानसी मलिक तथा कार्यालय सचिव व जनसंपर्क प्रभारी राजेश दुआ मौजूद थे।


Post Views: 2


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश को आजादी दिलाने में जनजातीय समाज के वीर सपूतों का अमूल्य योगदान: मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| अस्पताल में मौत को नजदीक देख क्या कहते हैं लोग, डॉक्टर और नर्स ने किया बड़ा खुलासा| Steve Smith Century: स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न टेस्ट में शतक जड़कर तोड़ा बड़ा … – भारत संपर्क| ‘500 टीचर नहीं जाते स्कूल’… MP के शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने ही खोल… – भारत संपर्क| ICAI CA Final Result 2024: सीए का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें…