ढाबे में तोड़फोड़ करने वाले चार आरोपी और एक नाबालिग गिरफ्तार- भारत संपर्क



बिलासपुर। चकरभाठा थाना पुलिस ने गुरुनानक ढाबा में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चार बदमाशों के साथ एक विधि से संघर्षरत बालक को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक 17 अगस्त की रात करीब 11 बजे अंकित तिवारी, छोटू उर्फ हितेश कश्यप और उनके साथियों ने गुरुनानक ढाबा में वाद-विवाद किया था। इसके बाद 18 अगस्त की रात करीब 10 बजे आरोपी पुनः ढाबे में घुस गए और अश्लील गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने शराब पीने के लिए पैसों की मांग की, पैसा न देने पर ढाबा संचालक से मारपीट की और कांच का दरवाजा तोड़फोड़ दिया।
ढाबा संचालक कुशल माखीजा ने इस मामले की शिकायत चकरभाठा थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की और उन्हें उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात स्वीकार की, जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया। वहीं, इस घटना में शामिल एक नाबालिग को बाल न्यायालय में पेश किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी –
- अंकित तिवारी (34 वर्ष), निवासी मंगला बिलासपुर
- छोटू उर्फ हितेश कश्यप (30 वर्ष), निवासी तिफरा
- निखिल चंद्राकर (25 वर्ष), निवासी बछेरापारा तिफरा
- अनिल सोनी उर्फ डोम (30 वर्ष), निवासी विष्णु चौक तिफरा
- एक विधि से संघर्षरत बालक