13 भैंसों को बूचड़खाने ले जा रहे चार आरोपी पकड़े गए ,…- भारत संपर्क

0
13 भैंसों को बूचड़खाने ले जा रहे चार आरोपी पकड़े गए ,…- भारत संपर्क




13 भैंसों को बूचड़खाने ले जा रहे चार आरोपी पकड़े गए , आरोपियों में एक नाबालिक भी शामिल – S Bharat News























तखतपुर क्षेत्र में बड़ी संख्या में पशु तस्कर सक्रिय है, जिनके द्वारा मवेशियों को अपने मुनाफे की लालच में बूचड़खाने तक पहुंचाया जा रहा है। इसकी शिकायत लगातार मिल रही थी। तखतपुर पुलिस ने 13 भैंस को बेचने के लिए बूचड़खाने ले जा रहे 4 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है, जिनके पास से 13 भैंस बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत 1 लाख 30000 रु है । आरोपियों के पास से अलग से ₹10,000 भी मिले हैं।
पुलिस ने मवेशी तस्करी के आरोप में नवापारा जरौंदा निवासी कुशल बंजारे, भगवान सिंह अनंत, रितेश कुमार पहरे और एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति मिलकर भैंसों को डंडा मारते हुए क्रूरता पूर्वक खदेड़ते हुए जरौंधा की ओर बेचने के लिए ले जा रहे हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझा और पेन्ड्री नहर के किनारे सभी को रंगे हाथों पकड़ा। इनके कब्जे से तेरह भैंस बरामद हुए ।आरोपियों में एक नाबालिक भी शामिल है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bads Of Bollywood: आर्यन खान की ‘बैड्स ऑफ’ बॉलीवुड में दिखी ये लड़की कौन? सनी… – भारत संपर्क| वरिष्ठ अधिकारियों का नाम लेकर गुंडागर्दी करने वाले दो व्यक्तियों और जेसीबी चालक को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तान में नहीं रुक रहे हिंदू लड़कियों के अपहरण, 15 साल की बच्ची को घर से उठाया – भारत संपर्क| तेंदुए की गलती का फायदा उठाना चाहता था लकड़बग्घा, फिर बिग कैट ने दिखाई अपनी फुर्ती और…| *देव पब्लिक स्कूल एवं डी.पी.एस. प्राइमरी बालाजी जशपुर में स्वतंत्रता दिवस…- भारत संपर्क