चार गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, 13 किलो 200 ग्राम गांजा…- भारत संपर्क
चार गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, 13 किलो 200 ग्राम गांजा और स्कार्पियो जब्त
कोरबा। सिविल लाइन थाना और साइबर सेल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गांजा तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 13 किलो 200 ग्राम गांजा और एक स्कार्पियो वाहन जब्त किया है। आगामी 15 अगस्त और गणेश चतुर्थी को देखते हुए जिले में नशीले पदार्थों, नशीली टैबलेट और अन्य आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग स्कार्पियो वाहन से अवैध रूप से गांजा परिवहन कर रहे हैं। सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने घेराबंदी की और जांच के दौरान स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 12 बीपी 1653 को रुकवाया। वाहन की तलाशी में अलग-अलग पैकेटों में रखा गांजा बरामद किया गया है। वहीं गांजा तस्करी के मामले गिरफ्तार आरोपियों में किरण महंत (35), निवासी रजगामार, प्रकाश कुमार महंत (32), निवासी पंप हाउस, नेहरू नगर, चौकी सीएसईबी, दिनेश कुमार यादव (40), निवासी रिसदी चौक, कोटवार मोहल्ला और कृष्ण कुमार प्रजापति (42), निवासी रामपुर बस्ती शामिल है। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।