जुआ खेलते चार पकड़ाये — भारत संपर्क
ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए बिल्हा पुलिस ने चार जुआरियों को पकड़ा है , जिनके पास से ताश पत्ती और 8100 रु बरामद हुए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि देवकिरारी खार में जुआ खेला जा रहा है। पुलिस ने वहां दबिश दी तो पुलिस के हाथ महावीर डोंगरे , मनोज दास मानिकपुरी, राजाराम साहू और चंद्रभान मोहले लगे, जिन्हें जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।
Post Views: 8